Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निठारी कांड में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला, मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेन्द्र कोली को दोषी बताया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निठारी कांड में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला, मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेन्द्र कोली को दोषी बताया

नई दिल्ली। नोएडा में हुए बहुचर्चित निठारी हत्याकांड के 9वें मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को आरोपी मोनिंदर सिंह पंधेर और नौकर सुरेन्द्र कोली को दोषी करार दिया है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को इन दोनों की सुनवाई की बहस पूरी हो गई थी जिसमें कोली ने सीबीआई की जांच पर उंगली उठाई थी। बता दें कि इन दोनों पर निठारी हत्याकांड के 16 मामले कोर्ट में दर्ज हैं जिनमें से 8 पर फैसला सुनाया जा चुका है। यह फैसला निठारी से 21 साल की युवती के गायब होने के मामले में सुनाई गई है। 

सीबीआई की जांच पर सवाल

गौरतलब है कि बुधवार को हुई सुनवाई में गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहा सुरेन्द्र कोली सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की अदालत में पेश हुआ। यहां थोड़ी देर चली बहस में कोली ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए जबकि सीबीआई के वकील ने इसका विरोध किया। इसके बाद बहस पूरी हो गई। 

ये भी पढ़ें - पंजाब में RSS नेता की हत्या में शामिल एक हथियार तस्तर दबोचा, जल्द आएगा हत्या का सच सामने


मोबाइल से मिला सुराग

आपको बता दें कि नोएडा के निठारी इलाके से साल 2005 में लगातार बच्चों के गायब होने के मामले सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने वहां जाकर तफ्तीश की थी। 7 मई 2006 को 21 साल की एक और लड़की जब गायब हुई तो पुलिस को अहम सुराग उसके मोबाइल से मिला। पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई गई जिसके बाद मोनिंदर सिंह पंधेर का नाम सामने आया था इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पंधेर और उसके नौकर कोली को आरोपी बनाया। बता दें कि पंधेर-कोली पर निठारी कांड में कुल 16 मुकदमे चल रहे हैं जिनमें से 8 मामलों में विशेष अदालत से फैसला सुनाया जा चुका है। यहां बता दें कि मोनिंदर पंधेर का नाम सामने आने के बाद पूरे निठारी मामले का खुलासा हुआ था, जिसमें 15 से ज्यादा बच्चियों और लड़कियों का रेप किया गया था और रेप के बाद उन्हें मारकर पंढेर के घर में दफन कर दिया गया था।

सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा

निठारी कांड के 6 मामलों में कोर्ट सुरेंद्र कोली को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुना चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट ने कोली को एक लड़की के मर्डर केस में किडनैपिंग, रेप और सबूत मिटाने का दोषी पाया था। इससे पहले के भी 5 मामले में सीबीआई कोर्ट ने कोली को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि 2015 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में उसकी फांसी की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया था। 

Todays Beets: