Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, एक उम्मीदवार के 2 सीटों से चुनाव लड़ने को सही बताया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, एक उम्मीदवार के 2 सीटों से चुनाव लड़ने को सही बताया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक प्रत्याशी के दो सीटों से चुनाव लड़ने के नियम को जायज बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर कर जन प्रतिनिधि कानून की धारा-33 (7) को सही बताया है जबकि चुनाव आयोग का कहना है कि एक उम्मीदवार को एक से अधिक सीटों पर लड़ने की इजाजत देने का प्रावधान सही नहीं है। इससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है। केन्द्र सरकार ने भाजपा नेता की उस याचिका का भी विरोध किया है जिसमें एक नेता के 2 सीटों से चुनाव लड़ने की इजाजत पर रोक लगाने की मांग की गई थी। 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि जनप्रतिनिधि कानून नेताओं को 2 सीटों से चुनाव लड़ने का अधिकार देता है। इस प्रावधान में संशोधन करना उम्मीदवारों के अधिकारों का हनन होगा। बता दें कि पहले कोई भी उम्मीदवार कितनी भी सीटों से चुनाव लड़ सकता था लेकिन 1996 में इस नियम में संशोधन कर एक उम्मीदवार के 2 सीटों पर से चुनाव लड़ने को मंजूरी दी गई।


ये भी पढ़ें - हाईवे निर्माण से जुड़ी कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 160 करोड़ की नकदी और 100 किलो सोने के आभूषण जब्त

यहां बता दें कि भाजपा के ही नेता अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एक उम्मीदवार के लोकसभा या विधानसभा की 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की इजाजत पर रोक लगाने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने भी इसका विरोध करते हुए कहा था कि एक उम्मीदवार के 2 जगहों से चुनाव लड़ने के चलते सरकारी राजस्व का काफी नुकसान होता है। सरकार ने कहा है कि उम्मीदवारों के अधिकार और सरकारी राजस्व पर पड़ने वाले बोझ के बीच संतुलन जरूरी है। आयोग ने कहा कि उसने 2004 और 2016 में सरकार को प्रस्ताव भेजकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था। आयोग के इस रुख का समर्थन विधि आयोग ने भी किया था।

Todays Beets: