Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चेन्नई बना आईपीएल का ‘सुपरकिंग’, तीसरी बार बना चैंपियन, शेन वाॅटशन ने जमाया शानदार सैंकड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चेन्नई बना आईपीएल का ‘सुपरकिंग’, तीसरी बार बना चैंपियन, शेन वाॅटशन ने जमाया शानदार सैंकड़ा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) का देर रात समापन हो गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी बादशाहत कायम करते हुए आईपीएल की ट्राॅफी तीसरी बार अपने नाम कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए फाइनल मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था। चेन्नई की जीत के हीरो रहे शेन वाॅटशन, जिन्होंने नाबाद 117 रन बनाकर टीम को 8 विकटों से जीत दिला दी। 

गौरतलब है कि रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉटसन के साथ अंबाती रायुडू 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। शेन वॉटसन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया। बता दें कि शेन वाॅटशन ने महज 57 गेदों पर 11 चैकों और 8 छक्कों की मदद से 117 रनों की नाबाद पारी खेली। 

ये भी पढ़ें - पुलवामा में सेना के कैम्प पर आतंकियों ने किया हमला, 1 जवान शहीद, 1 नागरिक की भी मौत


बता दें कि हैदराबाद के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के हीरो रहे फाफ डू प्लेसी महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वाॅटशन ने सुरेश रैना के साथ मिलकर टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साइेदारी की। उसके बाद बाकी का काम अंबाती रायुडु ने आसानी से पूरा कर दिया।

 

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दोनों टीमों में बदलाव किए गए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी टीमों में एक बदलाव किया था। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को टीम में शामिल किया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीमों में दो बदलाव किए थे। एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह श्रीवत्स गोस्वामी और खलील अहमद की जगह संदीप शर्मा को जगह दी थी। 

Todays Beets: