Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी कूदे राहुल विवाद प्रकरण में, कहा- गधे को किसी शैंपू या साबून से नहलाओ, घोड़ा नहीं बन सकता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी कूदे राहुल विवाद प्रकरण में, कहा- गधे को किसी शैंपू या साबून से नहलाओ, घोड़ा नहीं बन सकता

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर चल रहे प्रकरण में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी कूद गए हैं। कांग्रेस द्वारा राहुल को जनेऊधारी हिन्दू बताने के बयान पर कटाक्ष करते हुए त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि ‘‘आप गधे को किसी भी शैंपू या साबुन से नहलाओगे, वो घोड़ा नहीं बनेंगे।’’ बता दें कि बीते दिनों से ही प्रचार के दौरान राहुल गांधी गुजरात में मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। सोमनाथ मंदिर जाने पर तो विवाद भी हो गया था। 

शिवभक्त हैं राहुल

गौरतलब है कि सोमनाथ मंदिर दौरे पर गैर हिन्दू रजिस्टर में उनका नाम होने पर काफी विवाद हुआ था। भाजपा ने इस पर खूब सवाल दागे थे। बाद में कांग्रेस ने इसपर सफाई देते हुए उन्हें जनेऊधारी हिन्दू ब्राह्मण बताया था इसके बाद से ही चुनाव के दौरान जनेऊ का मुद्दा लगातार गर्म होता जा रहा है। वहीं गुजरात के मेघमाया मंदिर में राहुल ने कहा था कि वे शिवभक्त हैं और सच्चाई में विश्वास करते हैं। 

ये भी पढ़ें - तेज प्रताप ने ‘अंकल’ सुशील मोदी से उनके लिए ‘बहू’ ढूंढ़ने का किया अनुरोध, मोदी ने कहा शर्त मान...


कांग्रेस का पलटवार

आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज राहुल के नामांकन करने पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं एक कुनबा है। मुगलों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि बादशाह को पहले से पता होता है कि उसका बेटा ही गद्दी पर बैठेगा, औरंगजेबराज उन्हें मुबारक हो। गौरतलब है कि चुनाव की तारीखें नजदीक हैं और जिस तरह दोनों पार्टियों का रुख दिख रहा है उससे लगता है कि ये मुद्दा अभी और भी जोर पकड़ेगा और आने वाले समय में यह और तेज होता दिखाई देगा। यहां बता दें कि 9 और 14 दिसंबर को गुजरात में मतदान होगा और यहां के नतीजे भी हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही 18 दिसंबर को ही आएंगे।

 

Todays Beets: