Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी का PM पर हमला- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से डरते हैं मोदी, चीन के खिलाफ कुछ नहीं बोलते

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी का PM पर हमला- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से डरते हैं मोदी, चीन के खिलाफ कुछ नहीं बोलते

नई दिल्ली । जैश ए मोहम्मद मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने में अड़ंगा लगाने वाले चीन के रूख को लेकर जहां अंतरराष्ट्रीय जगत में सुगबुगाहट तेज हो गई है, वहीं लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारत में भी कांग्रेस समेत कई दलों ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर वीटो लगाए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डरते हैं, जब भी चीन भारत के खिलाफ कोई एक्शन लेता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी नहीं बोलते हैं। राहुल गांधी ने तीन बिंदु में अपनी बात कहते हुए लिखा- पीएम गुजरात में शी जिनपिंग के साथ झूला झूलते हैं, दिल्ली में जिनपिंग को गले मिलते हैं, चीन में उनके सामने झुक जाते हैं।


बता दें कि चीन द्वारा पाकिस्तान में बनाए जा रहे अपने आर्थिक गलियारे को बनाने में कुछ जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाकों में जैश के आतंकी चीनी लोगों की मदद करते हैं और उनके संरक्षण देते हैं। इस सब के बीच चीन अपने हित के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल कर रहा है और अपने आर्थिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए जैश सरगना को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने में बार-बार अड़ंगे लगा रहा है। इस सब के चलते जहां भारत सरकार को एक बड़ा झटका लगा हैौ, वहीं विपक्षी दलों ने इसे मोदी सरकार की बड़ी नाकामयाबी करार दिया है। कांग्रेसी नेता भारत में पीएम मोदी द्वारा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आवभगत करने को लेकर उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान जारी करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसे हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में यह एक दुखद दिन है। उन्होंने आज फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को चीन-पाक गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है। 56 इंच की 'हगप्लोमेसी' (गले मिलने की कूटनीति) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को 'लाल आंख' दिखा रहा है। एक बार फिर एक विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।

 

Todays Beets: