Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा के 4 साल पूरा होने पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर, विश्वासघात का लगाया आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा के 4 साल पूरा होने पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर, विश्वासघात का लगाया आरोप

नई दिल्ली।  केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गुरुवार को 4 साल पूरा कर लेगी। इन चार सालों में भाजपा ने कांग्रेस के सभी आरोपों और वादों को झुठलाने की कोशिश की है। वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा की सभी नाकामियों को सामने लाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के खिलाफ पोस्टर जारी किया है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर एक पोस्टर जारी किया है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि आज लोगों में डर और अविश्वास का माहौल फैला हुआ है, आज तेल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं और भाजपा जनता के पैसों को लूटने में लगी हुई है। 

ये भी पढ़ें - जामिया मिलिया की वेबसाइट 24 घंटे में तीसरी बार हुई हैक, जानें किसने दिया इस हरकत को अंजाम 


यहां बता दें कि कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में भाजपा ने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है और उसके पैसों पर मौजमस्ती करने के लिए उड़ाया है। कांग्रेस के नेता ने कहा कि जीत के साथ ही पार्टी जनता की ट्रस्टी हो जाती है और उन्हें जनता के पैसों को उड़ाने का कोई हक नहीं है लेकिन भाजपा ने इसका भी कोई ख्याल नहीं रखा और पार्टी के विज्ञापनों पर जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया। कांग्रेस ने ऐसी परंपरा कभी नहीं डाली थी।

बता दें कि चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर मोदी सरकार ने विपक्ष के सभी आरोपों को झूठा साबित करने के लिए रणनीति बनाई है। पार्टी ने अपनी रिपोर्ट कार्ड के लिए सभी मंत्रालयों और विभाग से प्रगति रिपोर्ट मांगी है ताकि वह जनता को अपनी सफलता और वादों को पूरा करने के बारे में बता सके। वहीं कांग्रेस मोदी के रिपोर्ट कार्ड को असफल साबित करने की जुगाड़ मंे लगी हुई है।

 

Todays Beets: