Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार सवालों के घेरे में, सीएम के गांव में मिला लोक गायिका ममता शर्मा का शव 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार सवालों के घेरे में, सीएम के गांव में मिला लोक गायिका ममता शर्मा का शव 

नई दिल्ली। राज्य में लगातार हो रही बलात्कार की घटना के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोक गायिका ममता शर्मा की गला रेतकर हत्या के बाद सरकार पर हमले और तेज हो गए हैं। बता दें कि हरियाणा की लोक गायिका ममता शर्मा के शव मुख्यमंत्री खट्टर के गांव बनियानी से मिला था। खेत में शव की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में उसके साथी कलाकार मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

14 जनवरी से लापता

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर बाद ममता शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि ममता अपने घर से 14 जनवरी से ही गायब थी और इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी लेकिन घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।  बता दें कि कलानौर की रहने वाली ममता के हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - भगौड़े विजय माल्या पर कस रहा कानूनी शिंकजा, अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट


मोहित से पूछताछ

यहां आपको बता दें कि ममता के परिजनों के अनुसार वह 14 जनवरी को कलानौर से गोहाना एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी और उसी दिन से लापता थी। ममता शर्मा के बेटे भरत ने बताया कि वह अपने सहयोगी मोहित कुमार के साथ गई थी। पुलिस से पूछताछ में मोहित ने बताया कि ‘‘जब हम गोहाना के लिए जा रहे थे तब लाहली में ममता उनसे मिली थी, ममता ने कहा कि वो अपने दोस्त के साथ कलानौर जा रही हैं और एक घंटे बाद वो गोहाना पहुंचेंगी और उसी के बाद से वो लापता हो गई थीं।’’

हर्षिता दहिया की हत्या

यहां गौर करने वाली बता है कि पिछले साल ही लोकप्रिय हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की भी पानीपत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि 3 जनवरी को एक और हरियाणवी सिंगर और डांसर आरती भोरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें हत्या और रेप की धमकी मिल रही है। 

Todays Beets: