Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली मेट्रो का सफर होगा टेंशन फ्री, डीएमआरसी देने जा रही है बड़ी सौगात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली मेट्रो का सफर होगा टेंशन फ्री, डीएमआरसी देने जा रही है बड़ी सौगात

नई दिल्ली। मेट्रो कार्ड में बैलेंस खत्म हो जाए और रिचार्ज कराने की लाइन लंबी हो तो यात्रियों की परेशानियां और बढ़ जाती हैं। यात्रियों की इन परेशानियों को खत्म करने के मकसद से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अब जल्द ही निजी एजेंसी के साथ मिलकर एक नया स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। यह कार्ड यात्री के बैंक खाते से जुड़ा होगा और बैलेंस खत्म होने की सूरत में गेट में टच करते ही यह न्यूनतम राशि से रिचार्ज हो जाएगा। हालांकि यात्रियों को इस कार्ड के इस्तेमाल के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। फिलहाल डीएमआरसी 2 निजी बैंकों के साथ मिलकर इस तरह की सुविधा दे रहा है। उन बैंकों का डेबिट व क्रेडिट कार्ड ही कांबो कार्ड की तरह काम करता है।

गौरतलब है कि डीएमआरसी की ओर से कहा गया है कि उम्मीद की जा रही है  कि अगले साल के मध्य तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। निजी एजेंसी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के नियमों के अनुसार सभी बैंकों के साथ समझौता कर कार्ड जारी करेगी। कार्ड की राशि समाप्त होने के बाद किसी भी स्टेशन के एएफसी (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन) गेट पर उसे टच करते ही वह खुद रिचार्ज हो जाएगा। 

यहां बता दें कि मेट्रो में रोजाना औसतन 28 लाख यात्री सफर करते हैं। इसमें से 70 फीसदी यात्री मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि मेट्रो कार्ड के जरिए सफर करने वालों को नाॅन पीक आवर्स में यात्रा करने पर 10 फीसदी की छूट मिलती है। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि यह छूट कार्ड पर दी जाने वाली छूट के अलावा दी जा रही है ऐसे में यात्रियों को 20 फीसदी की छूट दी जा रही है।

गौर करने वाली बात है कि डीएमआरसी के अनुसार, 10 फीसद की ये अतिरिक्त छूट उन यात्रियों के लिए भी होगी जो ‘‘नॉन पीक आवर्स’’ में मेट्रो स्टेशन पर एंट्री करते हैं लेकिन पीक आवर्स (ज्यादा भीड़ वाले समय) में स्टेशन से बाहर आते हैं। इसके लिए डीएमआरसी ने कम भीड़ वाले 3 टाइम जोन्स भी बनाए हैं।


ये हैं नॉन पीक आवर्स

पहला टाइम जोन मेट्रो शुरू होने से लेकर सुबह के 8 बजे तक होता है। दूसरा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे और तीसरा रात 9 बजे से लेकर मेट्रो बंद होने तक रहेगा। हालांकि दिल्ली मेट्रो ने ये साफ कर दिया है कि पीक आवर्स के समय जो यात्री मेट्रो में एंट्री और एग्जिट करते हैं उन्हें ये छूट नहीं मिलेगी। 

कब हैं मेट्रो के पीक और नॉन पीक आवर्स पीक आवर्स- सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक 

नॉन पीक आवर्स- पीक आवर्स को छोड़कर कोई भी समय।

Todays Beets: