Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव नतीजे आने में हो सकती है देरी, आयोग ने वेबकास्टिंग और वाई-फाई पर लगाई रोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव नतीजे आने में हो सकती है देरी, आयोग ने वेबकास्टिंग और वाई-फाई पर लगाई रोक

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आने वाले हैं लेकिन इसमें देरी हो सकती है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद चुनाव आयोग ने मतगणना के समय केवल मतगणना के समय न तो वेबकास्टिंग होगी और न ही वाई फाई नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने का फैसला लिया है। बता दें कि कांग्रेस ने वेबकास्टिंग में बीएसएनएल कह जगह ‘जियो’ को जिम्मेदारी दिए जाने के खिलाफ आपत्ति जताई थी। साथ ही कांग्रेस ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि वेबकास्टिंग के काम का ठेका गुजरात की कंपनी संघवी इन्फोटेक को क्यों दिया गया।

गौरतलब है कि राफेल सौदे के बाद कांग्रेस अंबानी के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं। ऐसे में चुनाव की वेबकास्टिंग की जिम्मेदारी जियो को देने पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने मतगणना के समय वेबकास्टिंग और वाई-फाई का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है। अब मतगणना में सिर्फ सीसीटीवी कैमरे का उपयोग किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - युवाओं को आतंकी बनाने वाला रियाज अहमद हुआ गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश 


यहां बता दंे कि बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने वेबकास्टिंग का ठेका गुजरात की कंपनी को देने पर अपनी नाराजगी जताई थी। बताया जा रहा है कि जब इस कंपनी के कुछ इंजीनियर भोपाल और सागर में वेबकास्टिंग के लिए कैमरे इंस्टॉल कर रहे थे, तब कांग्रेसियों ने उनका नाम पूछा था। इनमें से एक ने अपना नाम बताते हुए कहा कि वह गुजरात से है। इसके बाद ही कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया था। पहले आयोग ने कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया था लेकिन बाद में उनकी मांग को मान लिया है। 

आपको बता दें कि यह प्रक्रिया केवल मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में भी अपनाई जाएगी। इस बाबत चुनाव आयोग दिल्ली से आदेश भी जारी कर चुका है। 

Todays Beets: