Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छात्र सड़क सुरक्षा पर लिखें निबंध, जीतने वाले बच्चों को 20 हजार रुपये का नकद इनाम, देशभर से 60 छात्र दिल्ली में होंगे सम्मानित

अंग्वाल संवाददाता
छात्र सड़क सुरक्षा पर लिखें निबंध, जीतने वाले बच्चों को 20 हजार रुपये का नकद इनाम, देशभर से 60 छात्र दिल्ली में होंगे सम्मानित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान में अब छात्रों को जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपने यहां सड़क सुरक्षा विषय पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराने को कहा है। इनके विजेताओं को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि देशभर से ऐसे 60 छात्रों को चयनित करके उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। 

माता-पिता के साथ दिल्ली में मिलेगा सम्मान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल अपने यहां से बेहतर निबंध लिखने वाले छात्र का नाम राज्य के परिवहन मंत्रालय को भेजेंगे। इसके लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि रखी गई है। इसके बाद राज्य के परिवहन मंत्रालय बच्चों द्वारा लिखे गए उत्तम निबंध के आधार पर 10 बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र को 20 हजार रुपये, दूसरे नंबर पर आने वाले को 15 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। इसके बाद शेष सात बच्चों को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

देशभर से 60 बच्चे दिल्ली में होगे सम्मानित


राज्यों में अपने उत्तम निबंध के आधार पर चुने गए बच्चों में से 60 बच्चों को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। खास बात ये होगी कि इन बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी दिल्ली बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं उनके दिल्ली आने जाने और रहने के लिए इन परिवारों को 10 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। 

सड़क सुरक्षा सप्ताह से बच्चों को जोड़ा

बता दें कि सरकार ने इस बार जनवरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह से स्कूली बच्चों को जोड़ा है। इसी के तहत सभी राज्यों के प्रमुख सचिव (शिक्षा) और परिवहन आयुक्तों के पास सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पत्र आए हैं। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि इस बार अभियान से बच्चों को जोड़ा जाए और उनके बीच एक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हो। इसमें हिंदी-अंग्रेजी के साथ सभी भाषाओं को शामिल करने की बात कही गई है। हालांकि इस निबंध प्रतियोगिता में 12वीं तक के बच्चों को ही शामिल किया गया है।

Todays Beets: