Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, लंबी बीमारी के बाद एम्स में शाम 5.05 मिनट पर ली अंतिम सांस, देश में शोक की लहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, लंबी बीमारी के बाद एम्स में शाम 5.05 मिनट पर ली अंतिम सांस, देश में शोक की लहर

नई दिल्ली । रार नहीं ठानूंगा, हार नहीं मानूंगा...इन लाइनों पर अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक टीके रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर निधन हो गया है। पिछले कई सालों से बिस्तर पर ही अपना जीवन काट रहे भाजपा के इस दिग्गज नेता ने दोपहर में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। हालांकि उनके अंतिम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत कई कैबिनेट मंत्री एम्स में मौजूद थे। उनकी खराब हालत को देखते हुए भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 18-19 अगस्त को होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर इस बैठक में कई रणनीतियां तैयार करना था, लेकिन अभी इस बैठक की अगली तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। पीएम मोदी ने इस दौरान ट्वीट कर लिखा कि हमारे प्रिय अटल जी नहीं रहे। मैं निशब्द हूं। 

 

 

 

 

7 बजे वाला मेडिकल बुलेटिन जल्दी जारी किया

बता दें कि गुरुवार सुबह एम्स ने अटल बिहारी वाजपेयी का एक हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए उनकी स्थिति में किसी प्रकार के सुधार से इनकार किया था। इसके बाद एकाएक दिल्ली में सियासी सरगर्मी बढ़ गई। वहीं एम्स ने भी दोपहर 1.45 बजे बयान जारी किया कि पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत को लेकर शाम 7 बजे जारी किया जाने वाला हेल्थ बुलेटिन अब 2.30 बजे जारी होगी। इसके साथ ही लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हो गई थी। बाद में शाम 5.30 मिनट पर एम्स ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करके कहा कि हमने पिछले 36 घंटों में उन्हें बचाने की भरकस कोशिश की लेकिन उनका स्वास्थ गिरता गया। शाम 5.05 मिनट पर 93 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

मोदी-अमित शाह से अंतिम समय में चर्चा

एम्स के निदेशक समेत डॉक्टरों की टीम ने पीएम मोदी समेत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से वाजपेयी की स्थिति को लेकर चर्चा की थी। इस दौरान खबर को किस तरह देशवासियों के सामने रखा जाए, इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई। वहीं पीएम मोदी ने इस ऐलान से पहले वाजपेयी के रिश्तेदारों से भी बातचीत की थी। 

कई मंत्रियों ने किया घर का रुख

एम्स से निकली खबरों से पहले ही भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने वाजपेयी के घर का रुख किया और वहां टेंट, स्टेज बनाकर कुछ तैयारियां करते नजर आए। हालांकि पीएम मोदी के एम्स में मौजूद होने के दौरान, देश के विभिन्न दलों के दिग्गज नेता भी एम्स में मौजूद दिखे। 

Todays Beets: