Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई की एक फैक्टरी में काम करने वाला पिंटो आज रेहान इंटरनेशल स्कूल की 130 शाखाओं का मालिक ...जानिए कुछ और बातें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई की एक फैक्टरी में काम करने वाला पिंटो आज रेहान इंटरनेशल स्कूल की 130 शाखाओं का मालिक ...जानिए कुछ और बातें

नई दिल्ली । गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रेहान इंटरनेशनल स्कूल के वाथरूम में बच्चे की गला रेतकर हत्या के बाद सुर्खियों में आए रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के मालिक आगस्टिन एफ पिन्टो। पीड़ित पक्ष उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है, जबकि उन्होंने मुंबई कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर दी है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। लेकिन इस बीच चर्चा है कि एक समय प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने वाला पिंटो आज देशभर में 130 स्कूलों का मालिक है। एक समय कुछ सौ रुपयों की नौकरी करने वाला पिंटों आज अरबों की प्रापर्टी का मालिक है। 

बता दें कि रेहान स्कूल की गिनती देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में होती है। कर्नाटक के मेंगलोर में पैदा हुए पिंटो ने अपनी पत्नी ग्रेस पिंटो के साथ मिलकर एजुकेशनल ग्रुप की स्थापना आज से करीब 30-35  साल पहले की थी। लेकिन उनको लेकर एक खास बात सामने आई है कि आज देश भर में 130 स्कूलों का संचालन करने वाला पिटो एक समय नौकरी की तलाश में मुंबई पहुंचे थे, जहां वह एक छोटी सी प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था। कुछ समय बाद वह फैक्टरी बंद हो गई, जिसके बाद उनके एक दोस्त ने उन्हें एक स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने की सलाह दी। बता दें कि पिन्टो ने चेन्नई के लोयला कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है।


बहरहाल आज देश-दुनिया में उनके 130 से ज्यादा स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब 18 हजार टीचर हैं जो 2.70 लाख छात्रों को पढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन पिंटो और उनकी पत्नी ने 1976 में मुंबई के बोरिवली में एक स्कूल खोला। लेकिन वह स्कूल जल्द ही बंद हो गया। इसके सात साल बाद दोनों ने 1983 में मुंबई के बोरिवली ईस्ट में संत जेवियर्स हाईस्कूल नाम से दोबारा एक स्कूल खोला। इस बार किस्मत ने साथ दिया और फिर दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

आज भारत के अलावा खाड़ी देशों में भी इस ग्रुप के पांच स्कूल हैं। रेहान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ने हाल में अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, थाइलैंड और मालदीव में एजुकेशन सेक्टर में कई समझौते किए हैं।

Todays Beets: