Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एकल बिंदु GST को लेकर दिल्ली में जुटा व्यापारी समुदाय, कहा- व्यवस्था लागू हुई तो व्यापार 25 फीसदी तक बढ़ जाएगा 

अंग्वाल संवाददाता
एकल बिंदु GST को लेकर दिल्ली में जुटा व्यापारी समुदाय, कहा- व्यवस्था लागू हुई तो व्यापार 25 फीसदी तक बढ़ जाएगा 

नई दिल्ली । एकल बिंदु 'जीएसटी' के समर्थन के साथ ही खुदरा में विदेशी निवेश के विरोध में मंगलवार को नई दिल्ली फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल एवं देश के 15 राज्यों से 35 प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने मिलकर एक दिवसीय धरना एवं व्यापारिक सभा का आयोजन किया। इस दौरान देश भर से करीब 100 से ज्यादा व्यापारी नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान संगठन की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा गया है। माननीय प्रधान मंत्री जी को भेजे गए ज्ञापन में व्यापारिक संगठनों द्वारा मुख्य रूप से एकल बिंदु “जीएसटी” की मांग की गई। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने मांग की है कि जीएसटी लागू किए जाने के 14 महीने बाद भी यह टैक्स व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हालांकि सरकार ने समय समय पर कुछ सुधार किए हैं, लेकिन अभी भी कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि यदि देश में एकल बिंदु “जीएसटी” व्यवस्था लागू होती है तो व्यापार 25% तक बढ़ जाएगा। इससे  सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति मिलेंगी । 

व्यापारी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे

बता दें कि पिछले दिनों भी इस मुद्दे को लेकर फेडरेशन ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन प्रेषित किया था, जिसपर पीएमओ ने अरुण जेटली की अस्वस्था के चलते, केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया को एकल बिंदु 'जीएसटी' के मुद्दे को देखने के लिए अधिकृत किया था। मंगलवार को जंतर मंतर पर पहुंचे फेडरेशन के पदाधिकारियों और व्यापारी नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की, जिसके चलते व्यापारी वर्ग इस संबंध में स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है । 

जानें धरना स्थल पर किसने क्या कहा...

-फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने एकल बिंदु “जीएसटी” को कुशल कर प्रशासन हेतु एक कारगर कदम बताया । 

-फेडरेशन की कपडा समिति के अध्यक्ष तारा चंद कासट ने एकल बिंदु “जीएसटी” को कपडा व्यवसाय के लिये संजीवनी बूटी के संज्ञा करार दी । 


- फेडरेशन के दिल्ली प्रदेश प्रभारी राधेश्याम शर्मा जी ने कहा कि यदि एकल बिंदु “जीएसटी” व्यवस्था लागू होती है तो व्यापार 25% तक बढ़ जाएगा। इससे  सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति मिलेंगी । 

- वहीं हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल ने अध्यक्ष अनिल भाटिया ने कहा कि एकल बिंदु “जीएसटी” में कर विवाद लगभग समाप्त हो जाएगें। 

- उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष राधे श्याम नारंग ने अपने संबोधन में कहा कि एकल बिंदु “जीएसटी” को रोजगार देने वाली सबसे बड़ी सामाजिक योजना करार दिया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओ को ज्यादा रोजगार मिलेगा यदि व्यावसायिक गतिविधिया बढ़ जाएगी ।

इन व्यापारी नेताओं ने की शिरकत

धरने में प्रमुख व्यापारी नेता रामबाबू रस्तोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल-लखनऊ, दीपक राज शर्मा  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल,  विकास जैन  प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल, अजय त्रिपाठी मुन्ना  प्रदेश अध्यक्ष उद्योग किसान व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश, भूपेंदर सिंह सोबती अध्यक्ष आगरा मंडल व्यापार संगठन, महेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष आगरा पुली एवं कृषि यन्त्र निर्माता  एसोसिएशन, प्रदीप कुमार पिप्पल अध्यक्ष भीम युवा व्यापार मंडल,  पवन मनोचा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापारी समन्यव समिति, श्री विशेश्वर नाथ हांडा प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच, कुंवर उमर मोनिस राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम व्यापार मंडल, संजय गुप्ता  अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल, मोदी नगर, गिरिराज न्याति  अध्यक्ष राजस्थान कपडा व्यापार महासंघ,  राजीव शर्मा राष्ट्रीय सलाहकार संयुक्त व्यापार मंडल,  संजीव गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष भरतपुर व्यापार महासंघ, भरतपुर, उमेश शर्मा अध्यक्ष लखनऊ सिक्योरिटी एसोसिएशन,  नवीन अरोड़ा अध्यक्ष लखनऊ साइकिल एसोसिएशन,  सुशील माहेश्वरी नूतन जी अध्यक्ष अवध व्यापार मंडल, बहराइच,  राजेंद्र पाल सिंह सेंगर प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल, अनुराग मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष / जिलाध्यक्ष (सहारनपुर) प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल, जिला सहारनपुर, संजीव जिंदल, प्रदेश मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ,जिला  मेरठ,  सुनील गर्ग अध्यक्ष हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल, अभिमन्यु गुप्ता जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, जिला बागपत, नमन राठी नगर अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल, नगर डिबाई, भानु प्रकाश शर्मा अध्यक्ष नगर व्यापार मंडल, भिवानी जिला, हरियाणा,  सुधीरकांत शर्मा  राष्ट्रीय संयोजक उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल,  अमरचंद शर्मा जनरल सेकेटरी एसोसिएशन ऑफ़ क्लॉथ मर्चेंट, डिस्ट्रिक्ट हमीर पुर, मो. जावेद खान प्रदेश अध्यक्ष उद्योग व्यापार उत्थान व्यापार मंडल, नदीम अहमद कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी एकता व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश,  लीलाधर गर्ग,अध्यक्ष आदमपुर व्यापार मंडल, हरियाणा. ने भी एकल बिंदु “जीएसटी” के समर्थन में एवं खुदरा में विदेशी निवेश के विरोध में अपने अपने महत्त्व पूर्ण विचार रखे ।

Todays Beets: