Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू—कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला—बारूद बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू—कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला—बारूद बरामद

श्रीनगर।

जम्मू—कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं। ये सभी आतं​की विदेशी बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों को सीमा पर कुछ और घुसपैठियों के छिपे होने की आशंका के चलते सेना ने अभियान जारी रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें— नक्सलियों से निपटेगी सीआरपीएफ की युवा प्लाटून, नक्सली हमले के समय तुरंत करेगी कार्रवाई

इस बीच, माछिल सेक्टर में अपने पांच आतंकियों की मौत की खीज उतारते हुए पाक सेना ने बारामुला में उड़ी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। इसमें एक जवान घायल हो गया है। उसकी हालत नाजुब है, हालांकि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन सीमा पार नुकसान की तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें— झांसी के एसडीएम आॅफिस से आईएसआई को भेजे गए सेना के गोपनीय दस्तावेज, एटीएस ने दफ्तर को किया सीज


जानकारी के अनुसार, सोमवाार दोपहर बाद गश्त कर रहे सैन्यदल ने घुसर्पैठ कर रहे आतंकियों को देखकर उन्हें ललकारा। इस पर घुसपैठियों ने सैन्यदल पर फायरिंग कर दी। इस पर जवानों ने भी उन पर फायरिंग की। शाम करीब 6 बजे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। इसके बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग बंद होने पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली, तो उन्हें वहां गोलियों के छलनी पांच आतंकियों की शव मिले। सुरक्षाबलों को उनके पास से पांच एसाल्ट राइफलें, 16 मैगजीन, भारी मात्रा में कारतूस, दो वायर कटर, 12 हथगोले, मैट्रिक्स शीट, जीपीएस, तीन रेडियो सेट सहित अन्य युद्धक सामग्री मिली।

ये भी पढ़ें— टेरर फंडिंग मामले में ईडी का शिकंजा, शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को किया गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के संबूरा पांपोर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी रहमान उर्फ उमैर सुरक्षाबलों ने मार गिराया, जबकि पथराव की आड़ में उसके दो साथी भाग निकले। मुठभेड़ के दौरान हुई हिसक झड़पों में घायल तीन नागरिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच निकले दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान चला रखा है। दोनों आतंकियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है।

 

 

Todays Beets: