Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सेना प्रमुख का बड़ा बयान, बोले- चीन शक्तिशाली देश, दबाव बढ़ने पर हमारे जवान और हमारी सेना दोनों तैयार 

अंग्वाल संवाददाता
सेना प्रमुख का बड़ा बयान, बोले- चीन शक्तिशाली देश, दबाव बढ़ने पर हमारे जवान और हमारी सेना दोनों तैयार 

नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को एक बार फिर चीन पर सीधा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में सेना प्रमुख ने कहा- चीन एक शक्तिशाली देश है, लेकिन भारत कोई कमजोर राष्ट्र नहीं है। पिछले कुछ समय से चीन कुछ मुद्दों को लेकर लगातार दबाव डाल रहा है, हम भी उनसे निपट रहे हैं। हालांकि हमारा ध्यान इस ओर भी है कि ये दबाव बढ़ने न पाए। हम अपने क्षेत्र को आतंकित करने की अनुमति नहीं देंगे। हमारे सैनिक तैनात हैं, यदि जरूरत पड़ी तो हमारी सेना भी तैयार हैं। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता, ट्रंप, पुतिन और जिनपिंग को भी पछाड़ा

सेना प्रमुख ने चीन की हालिया नापाक हरकतों पर कहा कि हम चीन की हर प्रकार की हठ बाजी से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। हम अपने पड़ोसियों को चीन के पाले में जाने नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों को देश से दूर होकर चीन के करीब नहीं जाने दे सकता। 

ये भी पढ़ें-  सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने मुख्य न्यायाधीश पर लगाए कई आरोप, पीएम ने बुलाया कानून मंत्री को


इस दौरान जनरल बिपिन रावत ने अमेरिका द्वारा आतंकवाद से निपटने को लेकर पाकिस्तान को दी गई चेतावनियों पर कहा कि भारत को इंतजार करना होगा और पाकिस्तान पर अमेरिकी दबाव के असर को देखना होगा। सेना प्रमुख ने कश्मीरी छात्रों से पूछा, आप लोगों में से कितनों ने पवित्र कुरान पढ़ी है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी केवल इस्तेमाल करके फेंकने की चीज हैं और भारतीय सेना का नजरिया यह सुनिश्चित करना रहा है कि उसे दर्द का एहसास हो। 

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले मामले में सीबीआई की कोर्ट में बोले लालू, ओपन जेल गए तो नरसंहार हो जाएगा

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सैन्य स्तर पर, यदि कोई खतरा है तो हमें तैयार रहना चाहिए। अब हमें अपना ध्यान उत्तरी सीमा पर स्थानांतरित करना चाहिए। 2017 में हमारा ध्यान दक्षिण कश्मीर पर था। इस साल हम उत्तरी कश्मीर के बारामुला, पट्टन, हंडवारा, कुपवाड़ा, सोपोर और लोलाब और बांदीपोर के कुछ उत्तरी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि घुसपैठ को रोका जा सके। 

Todays Beets: