Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टल गया राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना, अब गुजरात-हिमाचल विधानसभा के नतीजे तय करेंगे राजनीतिक करियर

दीपक गौड़
टल गया राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना, अब गुजरात-हिमाचल विधानसभा के नतीजे तय करेंगे राजनीतिक करियर

नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनने की कवायद फिलहाल टाल दी गई है। सूत्रों की मानें तो अब हिमाचल और कांग्रेस विधानसभा चुनावों के कांग्रेस के लिए अगर नतीजों बेहतर आए तो इस कवायद को फिर से तेज किया जाएगा और अगर नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं आए तो राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष बनना एक 'सपना' बन सकता है। कहा जा रहा है कि पार्टी के भीतर जहां एक तबका राहुल गांधी को पार्टी की कमान दिए जाने के पक्ष में है, वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं का एक गुट राहुल की राजनीतिक क्षमताओं को अभी पार्टी अध्यक्ष बनने लायक नहीं समझता। बताया जा रहा है कि ऐसे में हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों के नजीते उनके राजनीतिक सफर को तय करेंगे। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के लिए गुजरात चुनाव बनेगा 'लॉचिंग पैड'!, अपनी नीति-रणनीति में परिवर्तन कर भाजपा क...

राज्य इकाइयों को दिए थे निर्देश

बता दें कि दशहरे के करीब पार्टी की ओर से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपनी आम सहमति बनाने के निर्देश राज्य इकाइयों को दिए गए थे। इसके बाद काफी तेजी से कई राज्यों ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए अपनी आम सहमति जताई, लेकिन दीपावली के बाद उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की बातें हवाई हो गई। लेकिन अब पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने संकेत दिए थे कि सोनिया गांधी की जगह राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने में अब थोड़ी देर हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव : भाजपा ने राहुल की नवसृजन यात्रा को लेकर बनाया काउंटर प्लान, युवा 'त्रिमूर्ती' ...

बदलाव की प्रक्रिया से चुनाव होगा प्रभावित


सूत्रों के अनुसार, पार्टी के भीतर राहुल गांधी को लेकर विरोधी स्वर भी हैं। कुछ वरिष्ठ नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं तो कुछ अभी दबी जुबान में ही इन बातों को कह रहे हैं, लेकिन इस विरोध के बीच पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने कहा कि बदलाव की प्रक्रिया अब गुजरात चुनावों के बाद ही होगी। पहले कांग्रेस नेताओं की तरफ से बार-बार ऐसे संकेत दिए जा रहे थे कि राहुल गांधी को दीपावली के बाद औपचारिक तौर पर पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- खट्टर से बातचीत करने चंडीगढ़ पहुंचे केजरीवाल को दिखाए काले झंडे, पराली जलाने के मुद्दे पर होगी चर्चा

 

अब जीत ही पार्टी अध्यक्ष पद तक ले जाएगी

पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर हिमाचल और गुजरात चुनावों में कांग्रेस को बेहतर परिणाम नहीं मिले तो पार्टी के भीतर उनके खिलाफ उठ रहे स्वर और मुखर हो सकते हैं। पार्टी आलाकमान इन बातों को समझ रहा है। इसलिए उन्हें चुनावों के बाद अध्यक्ष पद पर बैठाने की बात कर रहा है, ताकि हार का ठिकरा उनके पार्टी अध्यक्ष बनने पर न आए। वहीं भाजपा नेताओं द्वारा आए दिन राहुल गांधी की राजनीतिक क्षमता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अगर ऐसे में पार्टी गुजरात-हिमाचल चुनाव हार जाती है तो कांग्रेस के पास 2019 के लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए कुछ नहीं रह जाएगा। ऐसे में अब राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद तक सिर्फ और सिर्फ गुजरात-हिमाचल प्रदेश में जीत ही ले जा सकती है।

ये भी पढ़ें- आईएस ने कुंभ-त्रिशूर मेले में लास वेगास की तरह हमला करने की दी धमकी, कहा-जेहादियो ट्रेनें पटर...

Todays Beets: