Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हनीप्रीत ने अपने लैपटॉप पर बनाया था पंचकुला हिंसा का ब्लू प्रिंट, 17 अगस्त को रची थी हिंसा की साजिश

अंग्वाल संवाददाता
हनीप्रीत ने अपने लैपटॉप पर बनाया था पंचकुला हिंसा का ब्लू प्रिंट, 17 अगस्त को रची थी हिंसा की साजिश

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने की आशंका के मद्देनजर डेरा मुख्यालय में 17 अगस्त को एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें राम रहीम को सजा होने के बाद उसकी गिरफ्तारी रोकने के लिए हिंसा का ब्लू प्रिंट बनाया गया था। यह सारी कवायात किसी ओर ने नहीं बल्कि राम रहीम की राजदार हनीप्रीत ने की। हनीप्रीत ने अपने एक लैपटॉप में इस हिंसा के ब्लू प्रिंट का डाटा रखा था, जिसकी तलाश में अब पुलिस जुट गई है। हनीप्रीत से पूछताछ और सुखदीप से मिली जानकारी के अनुसार, हनीप्रीत ने ही इस हिंसा की साजिश रची और लोगों को धन मुहैया करवाने का काम किया। इस जानकारी के बाद जांच एजेंसी उसके लैटपॉप और मोबाइल फोन की तलाश में जुट गई है। वहीं हनीप्रीत की एक डायरी को भी पुलिस खंगाल रही है, जिसमें राम रहीम के कालेधन के बारे में काफी जानकारी मौजूद है।

ये भी पढ़ें- आनंदी बेन ने सोनिया-प्रियंका से पूछा- कैसा लगा राहुल का 'संघ में महिलाओं को कच्छा पहने नहीं देखा' वाला बयान

लैपटॉप में मिलेगा हिंसा का ब्लू प्रिंट

पुलिस रिमांड के दौरान हनीप्रीत ने यूं तो ज्यादा सहयोग नहीं किया है लेकिन इस दौरान पुलिस को उससे की बातचीत और उसके साथियों से पूछताछ में पता चला है कि राम रहीम को सजा होने की आशंका के मद्देनजर 17 अगस्त को डेरा मुख्यालय में एक बैठक आयोजित कर पंचकुला में सजा होने की सूरत में हिंसा की साजिश रची गई थी। इस सबका ब्लू प्रिंट खुद हनीप्रीत ने अपने एक लैपटॉप में बनाया था। उसने ही हिंसा के लिए लोगों को जिम्मेदारी देने के साथ ही धन मुहैया कराने की हामी भरी थी। अब पुलिस इस लैपटॉप को खंगालने में जुट गई है, जिसके बारे में हनीप्रीत कोई जानकारी नहीं दे रही है। 

ये भी पढ़ें- अयोध्या में 'नव्य योजना' के ऐलान के साथ ही विरोध शुरू, विपक्षी बोले-चुनाव आते ही श्रीराम की फिर याद


मोबाइल बताएगा साजिश की कहानी

इतना ही नहीं पुलिस ने हनीप्रीत के मोबाइल को काफी अहम मानते हुए उसकी तलाश में जुटने के लिए और हनीप्रीत से आगे पूछताछ करने का तर्क देते हुए हुए उसे फिर से रिमांड पर मांगा है। पुलिस को आशंका है कि उसका मोबाइल पंजाब के तरनतारन या यूपी में किसी जगह छिपाया गया है, जिसके मिलने साजिश की कई कहानियां उजागर हो सकती है। अपनी 38 दिन की फरारी के दौरान हनीप्रीत ने 17 सिम का इस्तेमाल किया था, जिसमें से 3 अंतरराष्ट्रीय सिम थे। पुलिस उस फोन के जरिए सिम कार्ड और उसके बाद उन नंबरों से किए कॉल की डिटेल खंगाल कर काफी सच उजागर कर सकती है। 

ये भी पढ़ें- पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत को फिर से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, जांच में नहीं कर रही सहयोग

राम रहीम से जेल में पूछताछ

इस बीच खबर है कि एसआईटी की एक टीम ने राम रहीम से जेल में जाकर पूछताछ की है। राम रहीम पर कुछ समर्थकों को नपुंसक बनाने का भी आरोप लगा है। इस संबंध में ही जांच दल ने रोहतक जेल में जाकर राम रहीम से इसके बारे में पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में क्या बातें सामने आई हैं अभी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Todays Beets: