Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुख्य सचिव से बदसलूकी का मामला पहुंचा गृह मंत्रालय, शाम 4 बजे आईएएस एसोसिएशन गृहमंत्री से करेगी मुलाकात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुख्य सचिव से बदसलूकी का मामला पहुंचा गृह मंत्रालय, शाम 4 बजे आईएएस एसोसिएशन गृहमंत्री से करेगी मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंच गया है। उपराज्यपाल से मिलने के बाद आईएएस एसोसिएशन की प्रमुख मनीषा सक्सेना बाहर ने कहा कि वो सभी अपने चीफ सेक्रेटरी के साथ हुई बदसलूकी से काफी नाराज हैं। उन्होंने एलजी से अपनी चिंताएं व्यक्त करते हुए आरोपी विधायकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मनीषा सक्सेना ने आधी रात के वक्त बुलाई गई बैठक को आपराधिक षडयंत्र करार दिया है। आईएएस एसोसिएशन की प्रमुख ने कहा कि वे शाम 4 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि बैठक दिल्ली में जन वितरण प्रणाली के ठीक ढंग से काम नहीं करने को लेकर बुलाई गई थी जबकि आईएएस एसोसिएशन का कहना है कि बैठक दिल्ली सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में बने एक विज्ञापन से उपजे विवाद को खत्म करने के लिए ही बुलाया गया था।

ये भी पढ़ें - मुख्य सचिव से बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल, विधायकों के माफी मांगने तक दिल्ली के सभी आईएएस अधिका...


यहां बता दें कि एसोसिएशन की प्रमुख मनीषा सक्सेना ने कहा कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी का मामला पहला नहीं है इससे पहले भी अधिकारियों के साथ बदसलूकी की जा रही है इसके बावजूद वे बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं। आईएएस एसोसिएशन की प्रमुख ने कहा कि वे शाम 4 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगी और आवश्यक होने पर राष्ट्रपति से भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे। अधिकारियों द्वारा हड़ताल पर जाने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि वे हड़ताल पर नहीं जाएंगे लेकिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।  उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। जैसे हम हमेशा काम करते रहे हैं वैसे ही काम करते रहेंगे।

यहां बता दें कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को गुंडों की सरकार तक कह दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। इसके गाद उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित होता है तो इस सरकार को फौरन बर्खास्त कर देना चाहिए।

Todays Beets: