Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपने पहले ही भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर किया वार, कहा-पकौड़े बेचना शर्म की बात नहीं, बल्कि उसका मजाक उड़ाना शर्म की बात है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपने पहले ही भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर किया वार, कहा-पकौड़े बेचना शर्म की बात नहीं, बल्कि उसका मजाक उड़ाना शर्म की बात है

नई दिल्ली। राज्य सभा में सोमवार को अपना पहला भाषण देते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और सरकार के विरोधियों को आड़े हाथों लिया है। प्रधानमंत्री द्वारा एक इंटरव्यू में पकौड़े वाला का उदाहरण देने के बाद विरोधियों ने उसका खूब मजाक उड़ाया और पकौड़ा बनाने वाले की तुलना भिखारी से कर दी। शाह ने उन लोगों को जवाब देते हुए कहा कि पकौड़ा बनाना कोई शर्म की बात नहीं है बल्कि उसका मजाक उड़ाना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि मेहनत कर कमाई करने में कोई शर्म कर बात नहीं है। जब एक चाय वाले का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है तो कल पकौड़ा तलने वाला भी उद्योगपति बन सकता है।

गौरतलब है कि अमित शाह ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने पर राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि गब्बर सिंह एक डाकू था और वह लोगों से जबर्दस्ती टैक्स की वसूली करता था। शाह ने कहा कि कानूनी रूप से टैक्स लेना डकैती है क्या? ये पैसे लोगों की भलाई में जाता है, ऐसे में लोगों को टैक्स न देने के लिए कहना ठीक है क्या?

ये भी पढ़ें - बिहार के नक्सली कमांडर पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 86 लाख रुपये की संपत्ति जब्त 


यहां बता दें कि अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि उनकी सरकार को विरासत में जो गड्ढे मिले थे उनका ज्यादातर समय तो उसे भरने में ही गया है। सरकार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं थी इस वजह से हमारी सेना भी उचित कार्रवाई नहीं कर पाती थी लेकिन अब उसे कार्रवाई करने की खुली छूट दी गई है। शाह ने कहा कि पिछले 6 सालों में जो नहीं हुआ वह सब अब हो रहा है।

 

Todays Beets: