Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान में स्कूली बच्चों को पढ़ाया जा रहा भारत के खिलाफ वाला 'जहरीला इतिहास'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में स्कूली बच्चों को पढ़ाया जा रहा भारत के खिलाफ वाला

इस्लामाबाद।

पाकिस्तान अपने स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के मन में भारत के खिलाफ जहर घोल रहा है। इसके लिए उसने स्कूली किताबों को अपना हथियार बनाया है। इन किताबों के जरिए पाकिस्तान में बच्चों को भारत—पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार बताया जा रहा है। यह गलत इतिहास खुले तौर पर पाक के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें— सैनिकों को राखी बांधेगी यह मुस्लिम लड़की, रक्षाबंधन को लालचौक पर फहराएगी तिरंगा

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में 10वीं कक्षा में स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताब में भारत के प्रति जहर भरा पड़ा रहा है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सरकार से मान्यता प्राप्त 10वीं क्लास की इतिहास की किताबों में लिखा है कि हिंदू ही 1947 के बंटवारे के लिए जिम्मेदार थे। इन किताबों फर्जी तथ्यों के जरिए पढ़ाया जा रहा है कि बंटवारे के समय हिंदुओं ने मुसलमानों को मौत के घाट उतारा। उनकी संपत्ति लूटी और उन्हें भारत से बाहर जाने के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़ें— चीनी मीडिया ने भारत को दी युद्ध की धमकी, कहा दो हफ्तों में हो सकता है दोनों देशों के बीच युद्ध, लार्ड मेघनाद देसाई ने कहा युद्ध हुआ, तो अमेरिका देगा भारत का साथ

बता दें कि 1947 में देश के विभाजन के समय हुई हिंसा में 20 लाख लोग मारे गए थे। उस समय हुई नरसंहार की घटनाओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता और कड़वाहट के बीज बो दिए थे।

ये भी पढ़ें— परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान में तानाशाही की हिमायत की, कहा सैन्य सरकारें पाक को ​लाईं पटरी पर, नागरिक सरकारों ने किया बेड़ा गर्क


इतिहास को गलत ढंग से किया पेश

पाकिस्तान में इन किताबों में इतिहास को तोड़—मरोड़कर पेश किया गया है। राजनैतिक विशेषज्ञों के अनुसार सीमापार पाकिस्तान में छात्रों को इतिहास को अपने पक्ष में तोड़-मरोड़कर पढ़ाया जा रहा है। इससे अरसे से कट्टर विरोधी रहे दोनों देशों के बीच सद्भावना पनपने की उम्मीद बहुत कम है। इतना ही नहीं इन किताबों में आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के योगदान को नगण्य बताते हुए बंटवारे के लिए असली जिम्मेदार मुस्लिम लीग को एक हीरो के तौर पर दर्शाया गया है।

 

 

 

 

Todays Beets: