Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ऑक्सफेम International की रिपोर्ट में खुलासा , भारतीय धनकुबेरों ने 2018 में प्रतिदिन कमाए 2,200 करोड़ रुपये 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ऑक्सफेम International की रिपोर्ट में खुलासा , भारतीय धनकुबेरों ने 2018 में प्रतिदिन कमाए 2,200 करोड़ रुपये 

नई दिल्ली । देश में नोटबंदी के बाद जहां कुछ कंपिनयों ने अपने संस्थान के खर्चों में कटौती करते हुए अपने यहां से स्टॉफ की छंटनी की, तो कुछ अच्छी कंपनियों ने देश में मंदी का हवाला देते हुए अपने कर्मचारियों की सैलरी में मामूली बढ़त की। इस सब के बीच ऑक्सफेम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट से सामने आया है कि भारत के धनकुबेरों की संपत्ति में वर्ष 2018 में प्रतिदिन करीब 2200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। जबकि पिछले साल मात्र 1 फीसदी धनकुबेर 39 फीसदी अधिक अमीर हुए । वहीं आर्थिक रूप से कमजोरों की संपत्ति में महज 3 फीसदी का इजाफा हुआ। 

ऑक्सफेम की यह रिपोर्ट दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम से पहले सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में संपत्तियां कुछ ही लोगों तक सिमटती जा रही हैं। भारत में 26 ऐसे लोग हैं, जिनके पास इतनी संपत्ति है, जितनी दुनिया के 3.8 अरब लोगों के पास संपत्ति है। वहीं भारत की 10 फीसदी आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 77.4 फीसदी है। इतना ही नहीं देश की 1 फीसदी जनसंख्या ऐसी है, जिसके पास देश की कुल संपत्ति का 51.53 फीसदी हिस्सा है। 


ऑक्सफेम इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक विनी ने कहा, यह काफी अपमानजनक भी है कि कुछ ही अमीर लोग भारत की संपत्ति में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते जा रहे हैं। हालांकि भारत में अभी भी ऐसा एक वर्ग है, जो अपने लिए दो समय की रोटी और दवाई का इंतजाम भी बड़ी मुश्लिक से कर पा रहा है।

संस्था ने कहा कि भारत की करीब आधी आबादी की आर्थिक ग्रोथ बीते साल काफी कम गति से आगे बढ़ी. 50 फीसदी से अधिक लोगों की संपत्ति में तीन फीसदी के हिसाब से इजाफा हुआ। वहीं अगर वैश्विक तौर पर देखें तो दुनिया के करोड़पतियों की संपत्ति में प्रति दिन 12 फीसदी के हिसाब से बढ़ोतरी हुई। जबकि दुनियाभर में मौजूद गरीब लोगों की संपत्ति में 11 फीसदी का घाटा देखने को मिला है। देश के सबसे अधिक नौ अमीरों के पास कुल जनसंख्या के 50 फीसदी अधिक लोगों से ज्यादा संपत्ति है। 

Todays Beets: