Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकवाद पर जापानी पीएम ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- भारत में आतंकी हमलों के आरोपियों को मिले सजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकवाद पर जापानी पीएम ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- भारत में आतंकी हमलों के आरोपियों को मिले सजा

अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजे आबे के बीच गुरुवार दोपहर एक द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। बाद में एक संयुक्त वार्ता को संबोधित करते हुए जापानी पीएम शिंजे ने कहा कि काम करने के लिए गुजरात एक अच्छी जगह है। इस दौरान जापानी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को करार झटका देते हुए पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को एक बड़ा संकट करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत के पठानकोट और मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दोषियों को पाकिस्तान सजा दे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-जैश को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में जापान उनसे साथ मजबूती से खड़ा है। 

वहीं भारतीय पीएम ने कहा कि जापान और भारत का यह रिश्ता सिर्फ द्विपक्षीय वार्ता तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारा रिश्ता वैश्विक स्तर पर है। उन्होंने कहा कि हम जापान के सबसे बड़े साझेदार हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जापानी रेस्टोरेंट मालिकों को भारत में भी अपना चेन रेस्टोरेंट खोलने का न्यौता दिया। वहीं जापानी पीएम शिंजे आबे ने भारत को अपना एक अच्छा दोस्त बताते हुए, विकास के लिए भारत का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में हाईस्पीड ट्रेन को समय से चलाने के लिए जापानी तकनीक और इंजीनियरिंग का पूरा समर्थन मिलेगा।

रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में कई समझौते

इस द्विपक्षीय वार्ता में भारत और जापान के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसमें रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों पर आम सहमति बनी है। इस दौरान दोनों देशों के बीच बिजनेस सपोर्ट सेंटर खोलने पर भी आम सहमति बनी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को ओर गति दी जा सके। 

भारत और जापान के बीच कई समझौते, 


अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जापानी पीएम का स्वागत करने का मौका मुझे मिला। हम कई मौकों पर मिले थे लेकिन भारत में उनका स्वागत करना मेरे लिए एक अच्छा अवसर रहा। उन्होंने कहा हमारा सहयोग वैश्विक स्तर पर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में जापान के बिल्डर के लिए एक अच्छा मौका है, जो बेहतर तकनीक से यहां के लोगों को लाभ पहुंचा सकते हैं। 

जापान से मंगा सकेंगे सीधा भोजन

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में जापानी लोग रहते हैं। हमने इन लोगों के लिए वीजा ऑन अलाइवल पहले से ही की हुई है। अब हम ये सुविधा देने जा रहे हैं, कि वो जापान से अपना पसंदीदा भोजन मंगा सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जापनी रेस्टोरेंट को चाहिए कि वह भारत में भी अपने चेन खोलें। 

गुजरात काम करने के लिए अच्छी जगह

इस दौरान जापानी पीएम ने कहा कि मैं भारतीय पीएम के स्वागत से काफी गदगद हूं। हमारे बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता और उसमें लिए गए कुछ फैसलों से विकास बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवाद को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होने भारत पर हुए आतंकी हमलों को लेकर कहा कि पाकिस्तान इस मामले में जल्द से जल्द बड़ा कदम उठाए।

Todays Beets: