Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- दुष्कर्मी आसाराम अब पूरी जिंदगी बिताएगा जेल में , नाबालिग से बलात्कार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सुनाई सजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 LIVE- दुष्कर्मी आसाराम अब पूरी जिंदगी बिताएगा जेल में , नाबालिग से बलात्कार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सुनाई सजा

जोधपुर / नई दिल्ली। नाबालिग से बलात्कार के मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में बनी SC/ST की विशेष अदालत ने आसाराम को दोषी करार देने के साथ ही उसे पूरी जिंदगी जेल में बिताने की सजा दी है। विशेष कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम के अलावा उसके दो साथी शिल्‍पी और शरदचंद्र को दोषी करार देते हुए 20-20 साल की सजा सुनाई। जबकि शिवा और प्रकाश को बरी कर दिया। इस मामले में जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बीते 4 साल से बंद आसाराम को जब सजा सुनाई गई तो वह वहीं कोर्ट परिसर में गिर गया। हालांकि इससे पहले वह अपने वकीलों को डाटते हुए उनसे कहता सुनाई दिया कि वह जज से कम सजा के लिए मांग करें। कोर्ट द्वारा आसाराम को सजा सुनाए जाने के बाद उसकी प्रवक्‍ता नीलम दुबे ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले को पहले सही से पढ़ेंगे फिर हमारी लीगल टीम इस मुद्दे आगे विचार करेगी। हमें न्‍यायपालिक पर पूरा भरोसा है. बाद में उनकी तरफ से कहा गया कि हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

एक मामला अभी गुजरात में भी है

बता दें कि जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और यौन अपराध बाल संरक्षण अधिनियम (पोस्को) के तहत दोषी पाया। आसाराम पर यौन उत्पीड़न के दो मामले चल रहे हैं, जिसमें एक मुकदमा राजस्थान में तो दूसरा गुजरात में चल रहा है। 

सेंट्रल जेल के चारों ओर कड़ी सुरक्षा

बता दे कि कोर्ट के फैसले के बाद जेल परिसर के चारों और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जेल समेत पूरे जिले में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी रखी गई और निषेधाज्ञा लागू की गई। गत वर्ष पंचकुला में राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए  केन्द्र सरकार ने राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकारों से सुरक्षा बढ़ाने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है।

नाबालिग से रेप का था आरोप

बता दें कि यूपी के शाहजहांपुर निवासी एक नाबालिग से आसाराम पर अपने साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। बाद में जांच में वह दोषी साबित हुआ। पीड़िता के अनुसार, उसके साथ आसाराम ने दुराचार उस समय किया जब वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी। 

पीड़िता के घर भी बढ़ी सुरक्षा


वहीं इस फैसले को लेकर पीड़िता के घर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस फैसले पर  पीड़िता के पिता ने कहा था, ‘मुझे न्यायपालिका में पूरा भरोसा था, आखिरकार आसाराम को अपनी करतूत की सजा मिली है। 

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

आसाराम को सजा के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर उनका विभाग नजर रख रहा है. इसके अलावा शहर के अंदरूनी इलाकों पर उनकी नजर है, जहां आसाराम के समर्थक फैसले के बाद जमा हो सकते हैं।  उन्होंने बताया, ‘‘हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों के संपर्क में हैं. उन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों और एसएचओ को संबंधित क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए।’’

9 गवाहों पर हुए हैं हमले

बता दें कि आसाराम के बलात्कार के मामले में जेल जाने के बाद से अब तक कुल 9 गवाहों पर जानलेवा हमला हो चुका है। इनमें से तीन गवाहों का तो कत्ल ही कर दिया गया, जबकि एक गवाह लापता हो गया।  वहीं हमले में एक गवाह अपाहिज हो गया।  

गवाहों की हत्या के लिए साधकों ने दिए पैसे

तीन हत्या और हत्या की कोशिश के 4 मामलों में आरोपी हलदर ने पूछताछ में बताया कि वह बीच-बीच में आसाराम से मिलने जोधपुर कोर्ट जाता रहता था। साथ ही उसने यह भी बताया कि गवाहों की हत्या के लिए उसने देश भर से आसाराम के भक्तों से चंदा करके 25 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। वो सभी गवाहों को मारने के लिए एके 47 और बम खरीदने वाला था. हलदार ने जोधपुर मामले में जांच अधिकारी चंचल मिश्रा को भी मारने का प्लान बना रखा था। 

Todays Beets: