Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक में 'हिंदू टेरर' का मुद्दा BJP ने लपका, संघ-भाजपा कार्यकर्ताओं को उग्रवादी कहने पर कल जेल भरो आंदोलन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक में

नई दिल्ली । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं को हिंदू उग्रवादी कहे जाने के बाद कर्नाटक के साथ देश की राजनीति में एक जुबानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा ने संघ और अपने कार्यकर्ताओं पर किए गए इस हमले का जोरदार पलटवार शुरू कर दिया है। इस क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का हिंदुओं के प्रति रुख खुलकर सामने आ गया है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। पात्रा ने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार के दौरान हिंदू आतंकवाद की बात कही थी और अब एक बार फिर कर्नाटक में इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।  वहीं राज्य के भाजपा नेता शोभा करंदलजे ने घोषणा की कि भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन करेंगे। हम सरकार से कहेंगे हम भाजपा और आरएसएस से हैं, इसलिए हमें गिरफ्तार करें। नहीं तो सीएम सिद्धारमैया अपने बयान पर माफी मांगें। 

ये भी पढ़ें- बुखार से पीड़ित गर्भवती का 22 दिन इलाज, न बच्चा बचा न मां, अस्पताल ने पीड़ित परिजनों को सौंपा 18 लाख का बिल

बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया  ने अपने एक बयान में आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं को हिंदू उग्रवादी कह डाला। इससे गुस्साई भाजपा ने पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जनेऊ पहनकर अस्थाई हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं।  कांग्रेस की सोच अब सामने आ रही है। पात्रा ने इस दौरान विकीलीक्स द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हिंदू टेरर वाले खुलासे का भी जिक्र किया। 

इस पूरे मामले ने कर्नाटक की राजनीति में उबाल ला दिया है। विधानसभा चुनावों का ऐलान होने से पहले ही कांग्रेस ने बैठे-बैठाए भाजपा को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। इस घटनाक्रम पर भाजपा नेता ने शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पार्टी नेता शोभा करंदलजे ने ऐलान करते हुए कहा कि शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में भाजपा और संघ के कार्यकर्ता सड़कों पर आएंगे और जेल भरो आंदोलन के तहत सरकार से खुद को जेल में बंद करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा, क्योंकि हम भाजपा और संघ के कार्यकर्ता हैं, ऐसे में हम पुलिस से कहेंगे कि हमें जेल में बंद करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे ऊपर प्रतिबंध की बात करती है लेकिन उन्होंने खालिस्तान, उल्फा और लिट्टे का समर्थन किया है। 

ये भी पढ़ें- लालू को 'भक्ति' दिखाने वाले जालौन के DM-SDM आए सीएम योगी के रड़ार पर, CBI कोर्ट के जज पर दबाव बनाने की होगी जांच 


असल में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल एक तरह के आतंकवादी संगठन हैं, जो समाज की शांति को भंग करते हैं। सरकार को इन लोगों को नहीं सहना चाहिए, चाहे वो पीएफआई हो, एसडीपीआई हो या वीएचपी, आरएसएस। बाद में सिद्धारमैया ने कहा कि मेरा मतलब था कि भाजपा और आरएसएस एक हिंदू उग्रवादी संगठन हैं। 

ये भी पढ़ें- आतंकी अफजल गुरू का बेटा गालिब निकला 'ए' ग्रेड वाला छात्र

असल में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जिस दौरान यह बातें कहीं उस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में ही मौजूद थे। वह राज्य में परिवर्तन रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक सरकार को एंटी हिंदू सरकार करार देते हुए सीएम पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि जो पैसा मोदी सरकार राज्य के विकास के लिए भेज रही है, वह कहां जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर का उत्तराधिकारी बन सकता है यह भारतीय, जानें कैसे

बहरहाल, कांग्रेस का यह शगूफा आने वाले दिनों में कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है। पिछले कुछ समय से कांग्रेस ने सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर अपना रुख किया था। इसी के मद्देनजर राहुल गांधी गुजरात चुनावों में मंदिर-मंदिर जाते दिखाई दिए, लेकिन सिद्धारमैया के इस बयान के बाद ये बात तो निश्चित है कि कांग्रेस ने भाजपा को राज्य में बैठे-बैठाए एक राजनीतिक बड़ा मुद्दा दे दिया है। हालांकि जिस सॉफ्ट हिन्दुत्व पर चलने के लिए कांग्रेस के अंदर रणनीतियां बन रही हैं, वहीं उनके नेता भाजपा और संघ को हिंदू उग्रवाद करार देकर कहीं न कहीं पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके हैं।

Todays Beets: