Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बीमार मां के इलाज में मदद मांगने सचिवालय आया था हमलावर अनिल , CM ऑफिस की सिफारिश पर बना सचिवालय का पास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बीमार मां के इलाज में मदद मांगने सचिवालय आया था हमलावर अनिल , CM ऑफिस की सिफारिश पर बना सचिवालय का पास

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री पर सचिवालय के भीतर हमला करने वाले शख्स अनिल शर्मा अपनी मां के इलाज के लिए मदद मांगने के लिए सीएम केजरीवाल से मिलने आया था। अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि सीएम ऑफिस की सिफारिश पर ही उसका पास बना था। पुलिस इन सभी मुद्दों की जांच कर रही है। लेकिन इस दौरान सचिवालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज सामने आई है, जिसमें हमलावर पहले केजरीवाल से कुछ बात करता है और फिर पैर छूने के बाद चेहरे पर हमला करता नजर आ रहा है। इस पर भाजपा का कहना है कि मिर्ची पाउडर से हमले की बात झूठी है, वह ऐसा करने की कोशिश कर रहा था, जिससे पहले उसे दबोच लिया गया।

दिल्ली सचिवालय में CM केजरीवाल की सुरक्षा में चूक , शख्स ने मिर्ची पाउडर से किया हमला

कौन है अनिल शर्मा

दिल्ली सचिवालय में सीएम पर हमला करने के आरोप में पुलिस की हिरासत में आए निल शर्मा से पूछताछ जारी है। सामने आया है कि वह नारायणा का रहने वाला है और अपनी मां के इलाज के लिए सीएम से मदद की गुहार लगाने आया था। इस सब के बाद अब आम आदमी पार्टी ने उसे भारतीय जनता पार्टी का गुर्गा करार दिया है, जबकि भाजपा का कहना है कि यह आम आदमी पार्टी की अपनी कोई साजिश हो सकती है। आप के पूर्व नेता कपिल शर्मा ने भी केजरीवाल पर खुद ऐसे हमले करवाकर खुद को सुर्खियों में लाने की साजिश करार दिया। इस सब के बीच सवाल वहीं बना हुआ है कि आखिर ये अनिल शर्मा है कौन।

केजरीवाल पर हमला करने वाला भाजपा का , दिल्ली पुलिस मोदी सरकार के इशारे पर कर रही है काम - AAP


किसकी सिफारिश पर बना पास

अब भाजपा और आप दोनों की इस बात की तफतीश करने की मांग कर रही है कि आखिल किसके कहने पर इसका सचिवालय में घुसने के लिए पास बना। अब जब ये बात साफ हो गई है कि सीएम ऑफिस के कहने पर ही अनिल शर्मा का सचिवालय में घुसने का पास बना था। तो यह बात उठने लगीा है कि आखिर वो शख्स कौन है जिसने अनिल का पास बनवाने के लिए सिफारिश की।

सिख दंगे पर 34 साल बाद आया फैसला, यशपाल को सजा-ए-मौत और नरेश को उम्रकैद

दिल्ली पुलिस पर भी उठे सवाल

इस सब के बीच दिल्ली पुलिस की साख पर फिर से सवाल उठे हैं। दिल्ली सचिवालय जैसे हाई सिक्योरिटी वाले जोन में इस तरह की सुरक्षा चूक कोई छोटी बात नहीं है। सचिवालय में जहां लोगों को बीड़ी सिगरेट जैसे सामान भी नहीं से जाने दिया जाता लहां एक शख्स अपनी जेब में मिर्ची पाउडर ले जाता है और दिल्ली पुलिस की जांच में पकड़ा नहीं जाता। 

Todays Beets: