Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने फिर सबको चौंकाया , ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के नए स्पीकर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने फिर सबको चौंकाया , ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के नए स्पीकर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फैसलों को लेकर लोगों को चौंकाने के लिए भी जाने जाते हैं। इस सब के बीच उन्होंने एक ओर चौंकाने वाला फैसला लिया है । लोकसभा स्पीकर के लिए यूं तो कई नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था लेकिन उन्होंने अपने एक फैसले से एक बार फिर लोगों को झटका दिया है । पीएम मोदी ने इस पद के लिए राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा को चुना  है । उनके इस फैसले से सभी राजनेता चौंक गए हैं । वहीं ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है । हम उन्हें (ओम बिड़ला को) चुनने के लिए कैबिनेट के बहुत आभारी हैं ।

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे । लेकिन पीएम मोदी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ओम बिड़ला को यह जिम्मेदारी सौंपी है । ओम बिड़ला आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके बाद बुधवार को सदन में इसपर मतदान होगा । क्योंकि NDA के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में उनका ही लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है।


विदित हो कि लोकसभा का कोई भी सदस्य स्पीकर या लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकता है। इसके लिए चुनाव लड़ने वाले सदस्य को एक प्रस्तावक और एक प्रस्ताव को समर्थन करने वाले सदस्य की जरूरत होती है। इसके बाद जिस भी सदस्य के समर्थन में सबसे ज्यादा सांसद होते हैं उसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लोकसभा स्पीकर नियुक्त किया जाता है । मौजूदा लोकसभा में एनडीए के पास 350 से ज्यादा सांसद हैं, ऐसे में सत्ताधारी गठबंधन की ओर से नामित सदस्य का स्पीकर बनना तय माना जा रहा है । भाजपा सांसद ओम बिड़ला के नाम प्रस्ताव शिवसेना सांसद अरविंद सावंत रखेंगे जिसे विनायक राऊत समर्थन देंगे।

Todays Beets: