Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खुशखबरी...घर बैठे महज 7 दिन में आपके खाते में आएगा आपका PF का पैसा, बस करना है इतना सा काम...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खुशखबरी...घर बैठे महज 7 दिन में आपके खाते में आएगा आपका PF का पैसा, बस करना है इतना सा काम...

नई दिल्ली । अगर अपना प्रोविडेंट फंड (पीएफ) निकालना चाहते हैं तो अब आपको ज्यादा कागजी और विभागीय पेचीदगियों से दो चार होने की जरूरत नहीं होगी। ईपीएफओ की तरफ से एन नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिसकी मदद से ने केवल आप घर बैठे अपने पीएफ को निकालने का आदेवन कर सकते हैं, बल्कि इस व्यवस्था के चलते सप्ताह भर के भीतर आपके खाते में आपकी रकम पहुंच जाएगी। लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि आपका पीएफ खाता आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। अगर आपने अभी तक खाते को आधार से लिंक नहीं किया है तो बस खाता लिंक किजिए और घर बैठे पाइये अपने पीएफ का पैसा, अपने खाते में।  

असल में अपने पीएफ खाते से रकम निकालने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस दौरान आपको अपना कंपोजिट क्लेम फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपके पीएम को निकालने के लिए आपकी कंपनी का दखल नहीं हो पाएगा। हालांकि एक सप्ताह के भीतर अगर आप अपना पीएम का पैसा अपने खाते में चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनो कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। जरा इन बातों पर गौर करें...

1- अपने पीएफ के पैसे को अपने खाते में डालने के लिए सबसे पहले जरूरी होगा कि आप अपने पीएफ खाते को अपने आधार से लिंक करें। 

2-सप्ताह भर में पीएफ का पैसा दिलाने के लिए ईपीएफओ के पोर्टल पर एक नया फीचर लाया गया है। इसपर क्लिक करके आप पीएफ निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह फीचर आपको 'इम्प्लॉयर्स सेक्शन' में मिलेगा। 


3- जरूरी है कि ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए आपकी ई-केवाईसी पोर्टल के साथ पूरी होनी चाहिए। ये क्लेम सीधे फील्ड ऑफिस एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर में जाते हैं और इन्हें कंपनी के जरिये नहीं भेजा जाता है। 

4-आधार कार्ड अपने पीएफ खाते से लिंक नहीं करने वाले आवेदनकर्ताओं को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। असल में आधार को ईपीएफओ से लिंक करने को बढ़ावा देने के लिए ही इस नई सुविधा को लाया गया है। 

5- इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यह भी जरूरी है कि आपका आधार कार्ड यूएएन नंबर से लिंक हो और वेरीफाइड हो। 

6-इतना ही नहीं आपके बैंक खाते की सारी डिटेल भी पोर्टल पर मौजूद हो। इसके अलावा आपको आधार अथॉरिटी से ओटीपी के आधार पर ई-केवाईसी भी कराना होगा। उसके बाद ही आप पीएफ क्लेम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Todays Beets: