Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मेजर चित्रेश बिष्ट को हरिद्वार में अंतिम विदाई , राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

अंग्वाल संवाददाता
मेजर चित्रेश बिष्ट को हरिद्वार में अंतिम विदाई , राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

हरिद्वार । जम्मू कश्मरी के नौशेरा सेक्टर में IED ब्लास्ट में शहीद हुए देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट का सोमवार दोपहर हरिद्वार में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसैलाब मौजूद था, जिसने चित्रेश बिष्ट अमर रहे और जय जवान - जय किसान के नारे लगाए। हालांकि इस दौरान हल्की बूंदाबादी हो रही थी , बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 31 वर्षीय मेजर बिष्ट की शहादत को नमन करने के लिए देहरादून से हरिद्वार पहुंचे थे। 

बता दें कि मेजर चित्रेश का पार्थिक शरीर जैसे ही उनके देहरादून स्थित घर पहुंचा हजारों की संख्या में  लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। वहां मौजूद हर आदमी नम आंखों के साथ चित्रे्श बिष्ट अमर रहे के नारे लगा रहा था। इस दौरान क्या खास और क्या आम हर कोई देश के वीर सपूत चित्रेश की अंतिम यात्रा में कांधा देने के लिए तत्पर दिखाई दिए। 


विदित हो कि 16 फरवरी को नौशेरा सेक्टर में एक ट्रैक पर IED बिछे होने का पता चला , ऐसे में आईईडी निष्क्रिय करने में महारत हासिल किए हुए मेजर बिष्‍ट के नेतृत्‍व में बम निरोधक दस्ते ने एक बारूदी सुरंग को तो सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया, लेकिन जब वे दूसरी सुरंग को निष्क्रिय कर रहे थे तो उसमें विस्फोट हो गया ज‍िसमें मेजर व‍िष्ट शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया। 

Todays Beets: