Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीलिंग के विरोध में आज बाजार रहेंगे बंद, सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा का इंकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीलिंग के विरोध में आज बाजार रहेंगे बंद, सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा का इंकार

नई दिल्ली। सीलिंग का विरोध कर रहे व्यापारियों ने आज दिल्ली बंद का ऐलान किया है। व्यापारी संगठनों के बंद के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। भाजपा ने सीएम की इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। बता दें कि काॅन्फेडरेशन ऑफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)  के अनुसार इस बंद में दिल्ली की विभिन्न बाजारों के लगभग 2500 से अधिक व्यापारिक संगठन शामिल होंगे और 7 लाख से ज्यादा व्यापारी अपने कारोबार बंद रखेंगे। 

गौरतलब है कि कारोबारियों के दिल्ली बंद से करीब 1200 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। व्यापारियों के संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई ) ने बंद के दौरान दिल्ली के विभिन्न बाजारों में सीलिंग की शव यात्रा निकालने की घोषणा की है। बता दें कि कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि बंद के दौरान करोलबाग स्थित आर्यसमाज रोड पर एक व्यापारी पंचायत बुलायी गई है। इस पंचायत में सीलिंग से राहत के लिए आगे क्या कदम उठाए जाएं इस पर चर्चा की जाएगी और इसमें पूरी दिल्ली के व्यापारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपनी पुश्तैनी जमीन पर कब्जे से डरा ‘डाॅन’, यूपी पुलिस का पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग


आपको बता दें कि आज के दिल्ली बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। दिल्ली में सीलिंग की जो शवयात्रा निकाली जाएगी उसमें सबसे बड़ी शवयात्रा कश्मीरी गेट से निगमबोध घाट तक जाएगी जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यहां बता दें कि पिछले 3 महीनों में दिल्ली में करीब 4 हजार दुकानें सील हो चुकी हैं। डीडीए ने एफएआर का दायरा बढ़ाया लेकिन मामले के स्थ्ज्ञाई समाधान के लिए मास्टर प्लान में संशोधन की बात कही जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। व्यापारियों की केन्द्र सरकार से मांग है कि फौरन एक बिल या अध्यादेश लाकर सीलिंग की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। व्यापारी संगठन इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है।

ये बाजारें रहेंगी बंद  

व्यापारिक संगठनों का दावा है कि शहरी क्षेत्र में चांदनी चौक, भगीरथ पैलेस,खारी बावली,नया बाजार, कश्मीरी गेट, सदर बाजार, चावड़ी बाजार,नई सड़क, श्रद्धानन्द बाजार, लाहोरी गेट, दरिया गंज, मध्य दिल्ली में कनाट प्लेस, करोल बाग, पहाड़गंज, खान मार्किट,  उत्तरी दिल्ली में अशोक विहार,रोहिणी  मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, आजादपुर  की मार्केटों में कोई कारोबार नहीं होगा वहीं पश्चिमी दिल्ली में राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तमनगर, जेल रोड, नारायणा, कीर्ति नगर, द्वारका, जनकपुरी, उत्तम नगर, दक्षिणी दिल्ली में अमर कॉलोनी, लाजपत नगर,ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, डिफेन्स कॉलोनी, हौज खास, ग्रीन पार्क, युसूफ सराय, सरोजिनी नगर, तुगलकाबाद, कालकाजी एवं पूर्वी दिल्ली में, विकास मार्ग,लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, मयूर विहार, शाहदरा, कृष्णा नगर, गाँधी नगर, दिलशाद गार्डन, लोनी रोड, सहित प्रमुख बाजार पूरे तौर पर बंद रहेंगे। 

Todays Beets: