Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता रैली LIVE - मोदी ने सबका साथ लिया, लेकिन विकास नहीं विनाश कर दिया , पढ़े किस नेता ने क्या कहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता रैली LIVE - मोदी ने सबका साथ लिया, लेकिन विकास नहीं विनाश कर दिया , पढ़े किस नेता ने क्या कहा

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस अध्य़क्ष ममता बनर्जी की मेगा रैली में शनिवार को पार्टी के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक कोलकाता पहुंचे। ममता बनर्जी के यूनाइटेड इंडिया रैली के देश की कई पार्टियों के अध्यक्ष मौजूद रहे । इस दौरान कभी भाजपा के थिंक टैंक में शामिल रहने वाले यशवंत सिन्हा और अरुण शोरी ने भी केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया। इससे पहले हार्दिक पटेल , जिग्नेश , जयंत चौधरी जैसे युवा नेताओं ने भी महागठबंधन कर सबको एक साथ मोदी सरकार के खिलाफ खड़े होने की बात कही। इस दौरान करीब 22 पार्टियों के प्रमुखों ने केंद्र की सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। वहीं इस दौरान भाजपा के तीन बागी नेता विपक्षी दलों के मंच पर नजर आए।

मुझ फकीर की अब एक ही मंशा

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रहे यशवंत सिन्हा ने कहा- मुझे अपने जीवन में अब कुछ और नहीं चाहिए, मैं तो फकीरी की ओर हूं। लेकिन इस सरकार की सोच इतनी गिरी हुई है कि वो देश का नाश करने में लगी है। हम इन लोगों को सत्ता से बेदखल करना होगा। इसके लिए भाजपा के उम्मीदवार के सामने हमारा एक उम्मीदवार खड़ा हो, हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। मैं मंच पर बैठे लोगों से उम्मीद करता हूं कि आने वाले चुनावों में ऐसा होगा। नारा भले ही भाजपा ने दिया हो , लेकिन सबका साथ तो उन्होंने लिया लेकिन सबका विनाश कर दिया।

आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है – अभिषेक मनु सिंधवी

आप कोई भी आंकड़ा उठाएं तो सबसे ज्यादा फायदा वोट विभाजन का चाहे हरियाणा हो या उत्तर प्रदेश हो, बंगाल हो या बिहार हो, इसका फायदा भाजपा को मिलता है। ममता ने जो आज ये मंच बनाया है, उसका मकसद वोट का विभाजन होना चाहिए। गोरखपुर और फूलपुर में इस वोट विभाजन न होने का असर मोदी सरकार ने देखा है। इसलिए हमें वोट बंटने से रोने के लिए कुछ करना होगा। मोदीजी कई बार अपशब्दों के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं। आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है, इसके लिए ममता बनर्जी का आभार।

कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता का पैसा लूटा – जयंत चौधरी

इस दौरान रालोद अध्यक्ष अजित चौधरी के बेटे जयंत चौधरी ने कहा कि यह रैली नहीं रैला है। मोदी सरकार ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के पैसों को लूटा ह। इन्होंने कहा कि  नेता जिद्दी स्वभाव का होता है। चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए जिद्दी थे। ममता जी कोलकाता के लिए जिद्दी हैं , तो पीएम मोदी अपने लोगों को ठेका देने की जिद्दी हैं। यह जिद् ही देश को पसंद नहीं है। अच्छे दिन लाना है तो मोदी को भगाना है।  विपक्षी दल कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और बीजेपी के तंबू को उखाड़ फेकेंगे।


भाजपा सरकार में आदिवासियों का शोषण : हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि क्षेत्रीय दल सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों और आदिवासियों का शोषण हुआ है।

देश बुरे दौर से गुजर रहा - जिग्नेश

हार्दिक के बाद जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि देश देश बुरे दौर से गुजर रहा है। विपक्ष का एकजूट होना बड़ा संदेश है. देश में किसान, मजदूर और दलितों का शोषण हो रहा है। संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

देश को बचाने के लिए हो एकजुट - हार्दिक

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के मेगारैली में सबसे पहले बोलने का मौका मिला। देश को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुभाष बाबू (सुभाष चंद्र बोस) लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से।

 

Todays Beets: