Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तीन लाख वर्किंग युवाओं को 3 से 5 साल की ट्रेनिंग पर जापान भेजेगी मोदी सरकार- धर्मेंद्र प्रधान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तीन लाख वर्किंग युवाओं को 3 से 5 साल की ट्रेनिंग पर जापान भेजेगी मोदी सरकार- धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली । अगर आप देश में किसी कंपनी में काम करते हैं, तो हो सकता है सरकार आपको 3-5 साल के लिए जापन में ट्रेनिंग के लिए भेज दे। ऐसे करीब तीन लाख युवाओं (जो पहले से काम कर रहे हैं) को यह मौका मिल सकता है। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जापान भेजने की एक योजना बनाई है। ये युवा जापान के पारिस्थितिकी तंत्र में काम करेंगे और उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। जापानी आवश्यकताओं के हिसाब से पारदर्शी तरीके से इन युवाओं का चयन किया जाएगा। भारत के इन युवाओं को जापान भेजने और भारतीय तकनीकी इंटर्न के कौशल प्रशिक्षण की लागत का बोझ भी जापान ही वहन करेगा।

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि पिछले दिनों भारत और जापान के बीच तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीआईटीपी) के लिए सहयोग के समझौते (एमओसी) पर दस्तखत को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। आगामी दिनों में वह अपनी तीन दिवसीय टोक्यो यात्रा के दौरान इस पर दस्तखत कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 16 अक्तूबर से तीन दिन के लिए टोक्यो जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसके जानकारी देते हुए लिखा कि TITP के तहत 3 लाख भारतीय तकनीकी इंटर्न को तीन से पांच साल के लिए प्रशिक्षण को जापान भेजने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।


उन्होंने कहा कि 3 से 5 साल के लिए 3 लाख युवाओं को जापान भेजने का कार्यक्रम तीन साल के दौरान चलेगा। इस पूरे कार्यक्रम को जापान अपनी वित्तिय सेवाए देगा।  इसके अलावा उन्हें वहां ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। करीब 50,000 लोगों को जापान में नौकरी भी मिल सकती है।

Todays Beets: