Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी-नेतन्‍याहू की 'पतंग दोस्ती' से चिढ़ा पाकिस्तान, गुस्से में बोला- डरते नहीं हैं, हम दोनों से मुकाबला करने में सक्षम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी-नेतन्‍याहू की

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत के दौरे पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू को अपने गृहराज्य गुजरात ले गए। इस दौरान दोनों नेताओं ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से लेकर साबरमती आश्रम का तक 8 किलोमीटर तक रोड शो किया। इस रोड शो के बाद दोनों नेता 12 बजे साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने नेतन्याहू को पंतग उड़ाना सिखाया। जहां भारत में दोनों नेता 'पतंग दोस्ती' का लुफ्त उठा रहे हैं, वहीं पाकिस्तान इन दोनों देशों के नेताओं की दोस्ती से चिढ़ गया है। इजरायल के साथ भारत की इस घनिष्ठ दोस्ती को देख कुढ़ते पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान किसी से डरता नहीं है। भारत और इस्राइल के बीच गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान खुद का बचाव करने में सक्षम है। 

 

पाकिस्तान की नजर 'दोस्ती' पर

असल में इजरायली पीएम नेतन्‍याहू के भारत दौरे को लेकर पाकिस्तान भारत से ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। इस दौरे को लेकर पाकिस्‍तान कड़ी निगाह बनाए हुए हैं। पाकिस्‍तान के जियो टीवी के एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने कहा- इजरायल एक विशाल क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, जोकि मुसलमानों का है। इसी तरह भारत ने कश्‍मीर में मुस्लिमों की जमीन पर कब्‍जा किया। उन्‍होंने आगे कहा कि भारत और इजराइल का उद्देश्‍य एक ही है। 

 

ये भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद के समर्थन में उतरे पाकिस्तानी पीएम, कहा- हाफिज सईद ‘साहेब’ के खिलाफ कोई केस नहीं


भारत-इजरायल गठजोड़ इस्लाम के लिए खराब 

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-इजरायल गठजोड़ इस्लाम के साथ शत्रुता पर आधारित है। पाकिस्तानी राष्ट्र का फिलिस्तीनी लोगों के साथ भावनात्मक संबंध है, जबकि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के अस्तित्व से संबंधित है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्‍तान के सैन्‍य बल आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह जंग लड़ रहे हैं और देश की सामरिक क्षमता बढ़ती है।  काफी कुर्बानियों के बाद हमने आतंकवाद के खिलाफ जीत हासिल की है। 

ये भी पढ़ें- मोदी-नेतन्याहू ने लिखी दोस्ती की नई इबारत, एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक किया रोड शो

आतंकवाद से लड़ने को एकजुटता का दिया था संदेश

बता दें कि भारत दौरे पर आए इजरायली पीएम ने मंगलवार को कहा था कि उनका देश और भारत दोनों की आतंकवाद से पीड़ित देश हैं। ऐसे में दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस्लामी कट्टरवाद और इससे संबंधित आतंकवादियों का खतरा अंतरराष्ट्रीय तानेबाने को प्रभावित कर सकता है तथा इस चुनौती से निपटने के लिए भारत एवं इस्राइल के बीच अधिक मजबूत संबंधों की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का मुस्लिम समाज को संदेश- अब तुष्टिकरण नहीं मुस्लिम सशक्तिकरण पर होगा काम, 30 दिन में लिए 3 बड़े फैसले 

ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश में खिसक सकता है सपा का जनाधार, शिवपाल ने दिए कांग्रेस में शामिल होने के संकेत

Todays Beets: