Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीएजी को पीएसी में बुलाने के खड़गे के प्रस्ताव को झटका, ज्यादातर सदस्य इसके पक्ष में नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीएजी को पीएसी में बुलाने के खड़गे के प्रस्ताव को झटका, ज्यादातर सदस्य इसके पक्ष में नहीं

नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार को सरकार को घेरने के कांग्रेस के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। लेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सीएजी और अटाॅर्नी जनरल को बुलाने पर सदस्यों के बीच एकराय नहीं दिख रही है। टीडीपी सांसद सीएम रमेश इसके पक्ष में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि खड़गे से असहमति रखने वालों में विपक्षी पार्टियों के भी नेता हैं। बीजू जनता दल के नेता और सांसद भर्तुहरी महताब ने कहा कि पीएसी अध्यक्ष व्यक्तिगत अधिकारों के तहत एजी और सीएजी को बुला सकते हैं। बता दें कि राफेल की कीमत पीएसी को नहीं मिलने पर अध्यक्ष खड़गे ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे। 

गौरतलब है कि पीएसी अध्यक्ष ऐसा पूरी समिति के सामने नहीं कर सकते हैं क्योंकि 2018-19 के लिए राफेल सौदा इसका एजेंडा नहीं था। राफेल सौदे पर सीएजी रिपोर्ट पीएसी के समक्ष नहीं रखी गई है। लोक लेखा समिति में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले बीजू जनता दल के नेता महताब ने व्यक्तिगत तौर पर बुलाए जाने पर दोनों अधिकारियों के बयान रिकॉर्ड नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें - बिंदापुर में महज 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, भीड़ ने आरोपी की जमकर की धुनाई, पोस्को एक्ट म...


यहां बता दें कि महताब के बयानों से टीडीपी सांसद सीएम रमेश ने भी सहमति जताई है। वहीं भाजपा सदस्यों ने इसे सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने जैसा बताया है। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा विमानों की कीमत सीएजी और कोर्ट को बता दी गई थी। इस रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस पर हमलावर भाजपा को जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कहा गया कि विमानों की कीमत पीएसी को बता दिया गया है लेकिन ताज्जुब की बात है कि पीएसी के अध्यक्ष को ही इसके बारे में पता नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या पीएसी की बैठक फ्रांस की संसद में चल रही है?

       

 

Todays Beets: