Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी-अभी...सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, लैंडमाइन ब्लास्ट में 10जवान शहीद, 27 गंभीर रूप से घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभी-अभी...सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, लैंडमाइन ब्लास्ट में 10जवान शहीद, 27 गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार सुबह हुए एक लैंडमाइन ब्लास्ट में 10 CRPF के जवान शहीद हो गई है। नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर सेना के वाहन को निशाना बनाया है। हमला सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में हुआ है। नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है, जिसमें 27जवान घायल हुए हैं. इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए करीब 100 नक्सलियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद थी। इस समय भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से भारी गोलाबारी अभी भी जारी है। खबर है कि जवानों ने कुछ नक्सलियों को भी ढेर किया है लेकिन अभी इसके आंकड़े का सही सही पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलारमडुगु और वीरभट्टी जैसे गांवों से आए 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें 11 महिलाएं भी शामिल थीं. ये वही गांव हैं जहां 18 फरवरी को 20 नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद भी हुए थे।  इन नक्सलियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं, ये लोग कई प्रकार की टीम बनाकर काम कर रहे थे। 

देश में अब तक हुए बड़े नक्सली हमले 

25 मई 2013 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया। इस हादसे में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल समेत 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। 

6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा जिले के चिंतलनार जंगल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 75 जवानों सहित 76 लोगों की हत्या कर दी। 


4 अप्रैल 2010: ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस की एक बस पर हमला, विशेष कार्य दल के 10 जवान मरे, 16 घायल। 

23 मार्च 2010: बिहार के गया जिले में रेलवे लाइन पर विस्फोट करके भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारा। इसी दिन ओडिशा की रेलवे पटरी पर हमला करके हावड़ा-मुंबई लाइन क्षतिग्रस्त की। 

15 फरवरी 2010: पश्चिम बंगाल के सिल्दा में करीब 100 नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला करके 24 जवानों की हत्या की, हथियार लूटे। 

8 अक्टूबर 2009: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में लाहिड़ी पुलिस थाने पर हमला करके 17 पुलिसवालों की हत्या की।

Todays Beets: