Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एनआईए को मिला गिलानी के हस्ताक्षर वाला कैलेंडर, टेरर फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एनआईए को मिला गिलानी के हस्ताक्षर वाला कैलेंडर, टेरर फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

श्रीनगर।

जम्मू—कश्मीर में आतंकी फंडिंग की जांच में जुटी एनआईए को अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। घाटी में हिंसा फैलाने में इन नेताओं की अहम ​भूमिका के सबूत मिलने के बाद एनआईए इन पर अपना शिकंजा कसती जा रही है। रविवार को एनआईए ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह के घर छापेमारी की। इस छापेमारी में जांच एजेंसी को गिलानी के हस्ताक्षर वाला एक कैलेंडर मिला। इस कैलेंडर में घाटी में हिंसा फैलाने के पूरे कार्यक्रम का विवरण है। जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि इसके बाद अब एजेंसी कई कड़ियों को जोड़कर जांच आगे बढ़ा रही है।

ये भी पढ़ें— हुर्रियत के गिरफ्तार नेताओं पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने एनआईए को 10 दिन की रिमांड पर सौंपा

सूत्रों का कहना है कि कैलेंडर अलगाववादी नेताओं की साजिश का पुख्ता सबूत है। इससे अलगाववादियों का असली चेहरा सामने आ जाएगा। कैलेंडर अगस्त 2016 का बताया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि पकड़े गए अलगाववादी नेताओं से कई ऐसी जानकारियां मिली हैं, जिससे पता चलता है कि अलगाववादी गुट और आतंकी समूह मिलकर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों में मददगार साबित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें— एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत के 7 नेताओं को गिरफ्तार किया

साजिश का हुआ खुलासा

एनआईए के हाथ लगे कैलेंडर में हुर्रियत के नेताओं के उस फरमान का भी पता लगा है, जिसमें उन्होंने कश्मीर में सक्रिय जमात ए इस्लामी में शामिल खूंखार आतंकवादियों को सेना  कैंपों और घाटी के संवेदनशील इलाकों में हमला करने का जिक्र भी किया गया है। इसमें ऐसे आतंकवादियों के डेढ़ सौ नामों का भी उल्लेख भी किया गया है।

ये है कैलेंडर में

- 4 अगस्त 2016 को सेना और सुरक्षाबलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को कहा गया

- 6 अगस्त 2016 लोगों से अलग-अलग जगह पर इकट्ठा होने, धरना प्रदर्शन की अपील

- 8 अगस्त 2016 श्रीनगर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को ब्लॉक करना और लोगों को ड्यूटी ज्वाइन करने से रोकना, सभी को फोनकर इस बात का दबाव बनाना कि वे अपने दफ्तर न जाएं


- 9 अगस्त 2016 औरतों से अपील कि वह प्रदर्शन में शामिल हों और जगह-जगह इस्लामिक और आजादी के गाने मस्जिदों से बजाए जाएं

-  10 अगस्त 2016 जम्मू कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षाबलों को पत्र देकर कहा जाए कि वे यहां से वापस जाएं

- 11 अगस्त 2016 कश्मीर में सभी भारत समर्थित राजनेताओं और सरपंचों से यह कहा जाए कि वे अपने पदों से त्यागपत्र दें और अपने-अपने दरवाजों पर त्यागपत्र की कॉपी चिपकाएं

- 12 अगस्त 2016 आजादी के समर्थन में सभी इमाम को यह कहा गया कि मस्जिदों में लोगों को आजादी के लिए जागरूक करें और मस्जिद के दरवाजे पर आजादी के पोस्टर चिपका कर रखें

- 13 अगस्त 2016 काले झंडे लेकर प्रदर्शन में शामिल हों

- 14 अगस्त 2016 पाकिस्तान दिवस के दिन पाकिस्तान के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाएं, नमाज अता की जाएं और हर मस्जिद में पूरे दिन आजादी के गाने बजाए जाएं

- 15 अगस्त 2016 जम्मू कश्मीर में काला दिवस मनाया जाए, अपने घरों के ऊपर भी काले झंडे रखें। दुकान, बाजार और हर चौराहे पर काले झंडे लगाए जाएं

- 16 अगस्त औरतें प्रदर्शन में शामिल हों

 

 

Todays Beets: