Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हवाई यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया और जेट एयरवेज के विमानों में खराबी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हवाई यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया और जेट एयरवेज के विमानों में खराबी

नई दिल्ली। हवाई यात्रा करने वालों की  मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। इंडिगो और गो एयर के बाद अब एयर इंडिया, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज के विमानों में खराबी की सूचना आई है। बता दें कि इन कंपनियों के विमानों में 2 दिनों के अंदर 8 तकनीकी खराबी के मामले सामने आए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को जेट एयरवेज के बी-737 विमान का पहिया खराब पाया गया था और इसके ठीक होने तक उड़ान नहीं भरा जा सका। वहीं कंपनी का दूसरा विमान एयरबस ए 330 जिसे मुंबई से दोहा के लिए उड़ान भरना था उसके दूसरे इंजन में कंपन महसूस होने की वजह से वापस लौटना पड़ा  है।

गौरतलब है कि जेट एयरवेज की 17 मार्च को उड़ान भरने वाली मुंबई-जयपुर उड़ान अपनी मंजिल तक पहुंच तो गई लेकिन वापसी की यात्रा तकनीकी खराबी की वजह से अगले दिन पूरी हुई। इसके अलावा रविवार को एयर इंडिया के चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर और गुवाहाटी से इंफाल जाने वाले दो ए-321 विमानों में भी तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की गई। हालांकि, एयर इंडिया की ओर से इस खराबी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु में एक बार फिर से पेरियार की मूर्ति पर हमला, गर्दन तोड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच

आपको बता दें कि डीजीसीए ने इससे पहले इंडिगो के 11विमानों को इंजन में खराबी की वजह से उड़ान भरने से रोक दिया है। इंडिगो के 5 और विमानों में  खराबी पाई गई इनमें 3 ए320 नियो तथा दो ए320 सीईओ विमान शामिल हैं।  ए320 नियो विमान के उड़ान पर अब रोक लगा दी गई है। ऐसे में इंडिगो के रद्द होने वाले विमानों की संख्या 12 हो गई है। सुरक्षा कारणों से पिछले जून से अब तक उसके 11 ए320 नियो विमान पहले ही उड़ान से बाहर किये जा चुके हैं।


 

यहां बता दें कि कंपनी को यात्रियों के लिए सस्ती विमान सेवा के रूप में जाना जाता है। ऐसे में  उड़ान के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बाद में कंपनी ने एडवांस में टिकट बुकिंग करा चुके यात्रियों को राहत देते हुए उन्हें दूसरे विमान में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के शिफ्ट करने की बात कही थी। 

 

Todays Beets: