Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब कोल्ड ड्रिंक के साथ अल्कोहाॅलिक ड्रिंक भी बाजार में उतारेगी कोका कोला, जापान से होगी शुरुआत  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब कोल्ड ड्रिंक के साथ अल्कोहाॅलिक ड्रिंक भी बाजार में उतारेगी कोका कोला, जापान से होगी शुरुआत  

नई दिल्ली। वर्षों से अपनी साॅफ्ट ड्रिंक के जरिए लोगों का गला तर करने वाली कंपनी कोका कोला अब पहली बार अल्कोहाॅलिक ड्रिंक बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी इसकी शुरुआत जापान की बाजार से शुरू करने जा रही है उसका कहना है कि अगर वहां यह प्रयोग सफल रहता है तो दूसरे देशों में भी इसे लाॅन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कोका कोला की इस नई शीतल पेय में करीब 8 फीसदी अल्कोहल की मात्रा होगी। 

बीयर जैसा होगा स्वाद

गौरतलब है कि कोका कोला का कहना है कि इस नई अल्कोहाॅलिक ड्रिंक का स्वाद बीयर जैसा होगा। कोका कोला के जापान इकाई के अध्यक्ष जॉर्ज गार्डुनो ने कहा कि पहली बार हम लोग कम या हल्के अल्कोहॉल के क्षेत्र में उतर रहे हैं। गार्डुनो ने कहा कि यह कोका-कोला के इतिहास में अपने आप में अनूठा है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि कंपनी खासतौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह का प्रयोग कर रही है। जापान में बीयर नहीं पीने वाली महिलाओं के बीच इस तरह का ड्रिंक काफी चलन में है।


ये भी पढ़ें - 'दुर्भाग्यपूर्ण की PM नरेंद्र मोदी अपने सहयोगियों का फोन भी नहीं उठाते'

इन फ्लेवर में मिलेगा ड्रिंक

कोका कोला इस ड्रिंक को अंगूर, स्ट्राबैरी, कीवी और व्हाइट पीच की खुशबू में उतारेगी यह ड्रिंक बोतल में नहीं बल्कि कैन में मिलेगा। कंपनी ने इस ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा कम रखने का फैसला लिया है। गार्डूनो ने कहा कि कुछ कारणों के करके ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है।  

Todays Beets: