Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब आईपीएल के मैच दूरदर्शन पर भी दिखाए जाएंगे, सरकार चैनल की कमाई बढ़ाने की कर रही तैयारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब आईपीएल के मैच दूरदर्शन पर भी दिखाए जाएंगे, सरकार चैनल की कमाई बढ़ाने की कर रही तैयारी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सरकारी टेलीविजन चैनल दूरदर्शन को फायदे में लाने के लिए नई योजना तैयार की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय जल्द ही आईपीएल मैचों का प्रसारण दूरदर्शन पर भी कराने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो वनडे, टी20 क्रिकेट मैचों के बाद आईपीएल मैच भी जल्द ही दूरदर्शन पर दिखना शुरू होगा। इससे जहां निजी टीवी चैनल स्टार इंडिया की एकाधिकार खत्म होगा, वहीं दर्शकों को भी मुफ्त में आईपीएल मैच देखने को मिलेंगे। 

दूरदर्शन को मिलेगी फ्री फीड, पर विज्ञापन अपने

गौरतलब है कि दूरदर्शन को आईपीएल के मैच दिखाने के लिए फीड मुफ्त में मिलेगी लेकिन मैच के पहले और बाद के अलावा ओवरों के बीच में अपने विज्ञापन दिखाने का अधिकार भी मिलेगा। बता दें कि इन मैचों का प्रसारण केवल दूरदर्शन के टेरिस्टियल नेटवर्क और फ्री डिश पर होगा। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार दूरदर्शन क्रिकेट मैचों का लाइव प्रसारण डीटीएच सर्विस पर नहीं किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी होंगे 2019 में नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार


स्टार इंडिया को नुकसान

आपको बता दें कि आईपीएल के अगले 5 सीजन के लिए स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये खर्च कर प्रसारण व डिजिटल अधिकार खरीद लिए हैं। अगर सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से दूरदर्शन पर मैचों के प्रसारण की अनुमति दी जाती है तो स्टार इंडिया को काफी नुकसान होने की संभावना है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इससे आगे अगर कोई ब्रॉडकास्टर अधिकार खरीदता है तो फिर उसको फीड शेयर करने के मसले को भी रखना होगा।

कमाई में होगा इजाफा

यहां बता दें कि फिलहाल ऐसी व्यवस्था है कि अगर दूरदर्शन किसी निजी ब्राॅडकास्टर के लाइव फीड को शेयर करने पर उसे प्रसारित होने वाले विज्ञापनों की कमाई में से 25 फीसदी हिस्सा ही मिलता है और बाकी का 75 फीसदी हिस्सा प्राइवेट ब्रॉडकास्टर के हिस्से में जाता है। क्रिकेट के अलावा डीडी अन्य खेल जैसे कि फुटबाल, हॉकी और टेनिस जैसे मैचों की लाइव फीड शेयर करने की तैयारी भी कर रहा है। 

Todays Beets: