Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योग पर 'धर्म का ठप्पा' लगाने वालों को तमाचा, सऊदी अरब ने योग को खेल की कैटेगिरी में दी मान्यता 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योग पर

नई दिल्ली । अभी तक योग को किसी धर्म विशेष से जोड़कर देखने वाले कट्टरपंथी लोगों को करारा तमाचा लगा है। गत 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर अपने यहां भी योग के कार्यक्रम आयोजित करने वाले सऊदी अरब ने अब योग को अपने यहां स्पोर्ट्स की मान्यता दे दी है। अब स्कूलों और अन्य स्थानों पर योग को एक खेल के तौर पर देखा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, सऊदी में अब जल्द ही इसे मंत्रालय के अधीन लाकर लोगों को योग का प्रशिक्षण देने का रास्ता साफ किया जाएगा। हालांकि इससे पहले भारत में कुछ लोगों ने योग को धर्म विशेष की गतिविधि करार देते हुए , इसके बहिष्कार का आह्वान किया था। 

बता दें कि मोदी सरकार की पहल पर यूएन ने 21 जून को विश्व योग दिवस के तौर पर घोषित किया था। इसके बाद गत दिनों दुनिया के कई देशों ने योग दिवस के अवसर पर अपने यहां व्यापक स्तर पर स्वस्थ रहने की इस कला को तरजीह देते हुए कार्यक्रम आयोजित किए थे। हालांकि इस सब के बीच भारत में कुछ कट्टरपंथी लोगों ने इस धर्म विशेष करार देते हुए इसके बहिष्कार का आह्वान किया। 


ऐसे कट्टरपंथी लोगों को अब करारा तमाचा लगा है, जब सऊदी अरब ने अपने यहां योग को एक खेल की मान्यता दे दी है। अब वहां की सरकार जल्द ही इसे मंत्रालय के अधीन लेकर इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों पर काम करेगी। अब सऊदी के स्कूलों और अन्य जगहों पर योग को एक खेल के रूप में लिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार योग के प्रशिक्षण को भी बढ़ावा देने के लिए जल्द नीतियां बनाएगी। 

Todays Beets: