Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए साल पर एचडीएफसी बैंक देगा ग्राहकों को बड़ा तोहफा, मोबाइल वाॅलेट के जरिए भी खोल सकेंगे बचत खाता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए साल पर एचडीएफसी बैंक देगा ग्राहकों को बड़ा तोहफा, मोबाइल वाॅलेट के जरिए भी खोल सकेंगे बचत खाता

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर निजी बैंक एचडीएफसी अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। अब आपको बैंकों में खाते खुलवाने के लिए लंबी लाइनों के बारे में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, एचडीएफसी नए साल पर मोबाइल वाॅलेट के जरिए सेविंग्स आकउंट खोलने की सुविधा देने जा रहा है। इसके जरिए वे पर्सनल लोन भी फौरन मिल सकता है।  

यूजर्स की संख्या में होगा इजाफा

गौरतलब है कि एचडीएफसी देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राईवेट बैंक है। बैंक अपने पेजैप (payzapp) के जरिए लोगों को खाता खोलने की सुविधा देने वाला है। बता दें कि एचडीएफसी के मोबाइल वॉलेट पेजैप के देश भर में 14 मिलियन से अधिक यूजर हैं। अगले डेढ़ साल में बैंक अपने एप पर दुकानदारों की संख्या को भी 1.2 मिलियन से 5 मिलियन करने जा रहा है। बैंक अपने सभी यूजर्स को उनके सेविंग बैंक अकाउंट को वर्चुअल तरीके से लिंक करेगा। इसके साथ ही वो अपने वॉलेट कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड व पर्सनल लोन अप्लाई करने की सुविधा को भी जल्द शुरू करने जा रहा है। 


ये भी पढ़ें - योग पर 'धर्म का ठप्पा' लगाने वालों को तमाचा, सऊदी अरब ने योग को खेल की कैटेगिरी में दी मान्यता 

क्रेडिट कार्ड लेने का तरीका होगा आसान

फिलहाल ग्राहक एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के लोग अप्लाई कर सकते हैं। पेजैप के जरिए खाता खोलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। एचडीएफसी बैंक के ग्रुप मार्केटिंग हेड पराग ग्रोवर का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों की संख्या नए साल में 50 लाख तक ले जाने का है और इसके अलावा वॉलेट के जरिए सेविंग अकाउंट खोलना और क्रेडिट कार्ड के तरीके को भी आसान बनाया जाएगा। क्रेडिट कार्ड बिजनेस में बैंक इस वक्त देश के अंदर मार्केट लीडर है। फिलहाल पूरे देश में 1 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड सर्कुलेशन मे हैं। बैंक हर महीने 2.5 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करता है,

Todays Beets: