Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना की दोबारा एयरस्ट्राइक का डर, जैश के गढ़ बहावलपुर समेत 3 एयरपोर्ट फिर किए बंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना की दोबारा एयरस्ट्राइक का डर, जैश के गढ़ बहावलपुर समेत 3 एयरपोर्ट फिर किए बंद

नई दिल्ली । पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक को पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पायलट प्रोजेक्ट करार दिया था। इस सब के बाद जम्मू में लश्कर आतंकी द्वारा बस पर ग्रेनेड हमला कर दिया, जबकि भारत ने पाकिस्तान द्वारा अपने यहां आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करने पर सख्त रुख अपनाया हुआ है। भारत की मोदी सरकार के इस रुख से घबराए पाकिस्तान का डर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस सब के बीच पाकिस्तान  ने एकबार फिर से बहावलपुर, रहीम यार खान और सियालकोट एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि देश के पूर्वी भागों के एयरस्पेस तभी खोले जाएंगे जब अधिकारियों से सिक्योरिटी क्लियरेंस मिल जाएगी।

जैश के गढ़ बहावलपुर में एयरपोर्ट बंद

बता दें कि पिछले दिनों पीओके समेत बालाकोट में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बम गिराकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान खबर आई कि वायुसेना जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय पर भी कार्रवाई करना चाहती थी लेकिन आम आदमी निशाना न बन जाए, इसे ध्यान में रखते हुए ऐसा नहीं किया गया था। लेकिन इस सब के बाद अभी भी पाकिस्तानी प्रशासन घबराया हुआ है। इसी के मद्देनजर जैश के गढ़ बहावलपुर में एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

अगर 'नई सोच' वाला 'नया पाकिस्तान ' बन रहा है तो आतंकियों पर भी 'नई कार्रवाई' की जाए - विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान को लाखों डॉलर का हो रहा नुकसान


असल में 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में हवाई हमले किए थे , जिसके बाद से पाकिस्तान में काफी तनाव है। भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद हरकत में आई पाकिस्तान सरकार और सेना ने सियालकोट, बहावलपुर समेत अपने 7 हवाई अड्डों तो बंद कर दिया है । एयरस्पेस बंद होने की वजह से पाकिस्तान को लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। कई फ्लाइट सर्विसेज को बंद करना पड़ा है तो कुछ फ्लाइट के रूट डाइवर्ट किए गए हैं।

PM मोदी LIVE - पूर्व की सरकारों ने सेना के हाथ-पांव बांधकर कहा- आतंकवाद से मुकाबला करो, अब मेरा देश बदल गया है

भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक का डर

असल में पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना की एक ओर एयरस्ट्राइक का डर सता रहा है। पाकिस्तान सरकार और सेना को अंदेशा हो रहा है कि भारत उनके आतंकी संगठनों को पूरी तरह कुचलने के लिए एक और एयरस्ट्राइक को अंजाम दे सकता है। इसकी प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उसने एक बार फिर से अपने कई एयरपोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया है।

 

Todays Beets: