Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यात्रियों से कहा फ्लाइट में सीट खाली नहीं पर पीआईए के पूर्व एमडी तीन सीटों पर सोते दिखे, महिला पत्रकार ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यात्रियों से कहा फ्लाइट में सीट खाली नहीं पर पीआईए के पूर्व एमडी तीन सीटों पर सोते दिखे, महिला पत्रकार ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

यूं तो भारत में अफरशाही के कई ऐसे मामले नजर आते हैं, जिसे देखकर आज भी सामंती समाज के अस्तित्व में होने का आभास होता है, लेकिन बात अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की करें तो यहां स्थिति और भी चरम पर है। इन दिनों पाकिस्तान में एक ट्वीट इस सोशल साइट के यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए)  के एक पूर्व एमडी एजाज हारून फ्लाइट की एक- दो नहीं बल्कि तीन सीटों पर सोते नजर आ रहे हैं।

खास बात यह है कि इस फ्लाइट में यात्रा करने वालों को सीटें फुल होने की बात कहते हुए टिकट नहीं दिए गए थे। इस पूरे वाक्ये को फोटो के साथ पाकिस्तान की एक पत्रकार फरीहा इदरीस ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट को लेकर चर्चा करते हुए जहां कई लोग फरीदा से ही सवाल पूछ रहे हैं, वहीं कई लोग देश में भ्रष्टाचार के चरम पर होने का रोना रोते दिख रहे हैं।

 

असल में पाकिस्तान की एक पत्रकार और एंटर फरीहा इदरीस ने गत 4 जुलाई को एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के पूर्व एमडी तीन सीटों पर सोते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए फरीहा ने लिखा कि पीआईए के पूर्व एमडी इजाज हारून बिजनेस क्लास की तीन सीटों पर सो रहे हैं, जबकि इस फ्लाइट की सीटों के लिए जो पैसा देने के लिए तैयार थे उन्हें कह दिया सीटें नहीं हैं। फरीहा के इस ट्वीट के साथ ही लोगों ने उनके ट्वीट को री-ट्वीट करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने फरीहा से ही पूछा है कि आखिर उन्हें कैसे पता ये बिजनेस क्लास की ही सीटें हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने फरीहा से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि इस फ्लाइट में लोगों को सीटें नहीं दी गईं जबकि तीन सीटों पर पूर्व एमडी सोते पाए गए। ऐसे की कई सवालों का फरीहा ने जवाब बी दिया है। 

अपने जवाब में फरीहा ने साफ किया कि मुद्दा यह नहीं है कि सीटें किस क्लास की हैं, यहां सवाल ये है कि पीआईए ने सीटें खाली होने पर भी यात्रियों को देने से मना क्यों कर दिया। वहीं लोगों के चाहने के बावजूद उन्हें इस फ्लाइट में सीट नहीं देने की बातों पर फरीहा ने कहा कि उन्होंने ऐसे कई यात्रियों से बात कर इस बात की पुष्टि की है। 


इस पूरे घटनाक्रम के गरमाने पर वहां कई प्रतिष्ठित लोग हारुन के बचाव में आए हैं। यहां तक की हारून की बेटी फातिमा भी अपने पिता के बचाव में उतरी और उसने भी एक पोस्ट की। उन्होंने अपने पिता की फ्लाइट का टिकट शेयर करते हुए लिखा, ये है मैरे पिता की फ्लाइट का टिकट। मेरे पिता रेवन्यू बिजनेस क्लास के यात्री थे। वो मुफ्त में यात्रा नहीं कर रहे थे। आप अपने फैक्ट दुरुस्त कर लें।

Todays Beets: