Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बन सकती है गठबंधन सरकार!, राजनीतिक सरगर्मियां तेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बन सकती है गठबंधन सरकार!, राजनीतिक सरगर्मियां तेज

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि नेशनल कांफ्रेंस की मदद से कांग्रेस और पीडीपी गठबंधन कर राज्य में सरकार बना सकती है। बता दें कि दोनों पार्टियों ने साल 2002 एवं 2007 में भी मिलकर सरकार बना चुकी हैं। मौजूदा विधानसभा में पीडीपी के पास 28, नेकां के पास 15 तथा कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं। गौर करने वाली बात है कि पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार से भाजपा के समर्थन वापस लेने पर राज्य में सरकार गिर गई थी।

गौरतलब है कि सरकार गिरने के बाद भाजपा पर पीडीपी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया गया। इसके बाद भाजपा के द्वारा उन विधायकों के साथ मिलकर अकेले दम पर सरकार बनाने की बात भी सामने आई लेकिन भाजपा ने इससे पूरी तरह से इंकार किया था। अब एक बार फिर से जम्मू कश्मीर में राजनीतिक जोड़तोड़ तेज हो गई है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि नेशनल कांफ्रेंस की मदद से कांग्रेस और पीडीपी गठबंधन कर सरकार बना सकती है। 

ये भी पढ़ें - अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया एक बड़ा झटका, 166 करोड़ डाॅलर की सैन्य मदद पर लगाई रोक


यहां बता दें कि यदि नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियां मिल जाती हैं तो उन्हें बहुमत का आंकड़ा आसानी से हासिल हो जाएगा।  भाजपा के पास 25 विधायक हैं जबकि पीडीपी के पास 28, नेकां के पास 15 तथा कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन में शामिल नहीं होना चाहती है लेकिन वह कांग्रेस और पीडीपी को बाहर से समर्थन देने से कोई ऐतराज नहीं है। अगर यह गठबंधन सामने आता है तो मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान होगी। 

आपको बता दें कि रियासत में राज्यपाल शासन 19 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति शासन के आसार हैं। हालांकि, राज्यपाल ने यह स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति शासन के बाद भी विधानसभा को भंग नहीं किया जाएगा।  

Todays Beets: