Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां, हवा हुई जानलेवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां, हवा हुई जानलेवा

नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई। रात को 10 बजे के बाद भी लोगांे ने खूब आतिशबाजियां कीं जिससे हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। गुरुवार की सुबह वातावरण में कोहरे की एक चादर फैली रही जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी महसूस हो रही है। डाॅक्टरों के द्वारा लोगों को सुबह के समय घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।

गौरतलब है कि हवा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने का आदेश दिया था। कोर्ट के द्वारा पटाखे चलाने का वक्त 8 से 10 बजे तक तय किया था लेकिन लोगों ने सर्वोच्च अदालत के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई और देर रात तक पटाखे जलाए। ऐसे में हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हवा में पीएम का स्तर सामान्य से 55 गुना ज्यादा पाया गया है। 


ये भी पढ़ें - रालोसपा नेता की तल्खी नहीं हो रही कम, बढ़ी लोकप्रियता के हिसाब से मांगी सीटें

यहां बता दें कि दिवाली के दौरान चलाए जाने वाले पटाखों की वजह से लोगों के साथ जानवरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर अस्थमा के मरीजों को पटाखों की वजह से फैले धुएं से कई सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गौर करने वाली बात है कि उच्चतम न्यायालय ने पुलिस से इस बात को सुनिश्चित करने को कहा था कि प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री नहीं हो और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित थाना के एसएचओ को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा और यह अदालत की अवमानना होगी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से उल्लंघन किए जाने की खबरें मिली हैं। 

Todays Beets: