Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE: आजमगढ़ में पीएम ने दिया पूर्वांचल का विकास मंत्र, कहा- विकास का नया काॅरीडोर बनेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE: आजमगढ़ में पीएम ने दिया पूर्वांचल का विकास मंत्र, कहा- विकास का नया काॅरीडोर बनेगा

नई दिल्ली। अपने दो दिवसीय यात्रा पर पूर्वांचल पहुंचे प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में शनिवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने अपनी रैली की शुरुआत में ही कहा कि पूर्वांचल के लोगों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में विकास की नई गंगा बहेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए पीएम ने कहा कि यूपी उनके नेतृत्व में बेहतरीन कार्य हो रहा है। पीएम ने कहा कि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के फाॅर्मूले पर काम कर रही है। पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि जनता के पैसों का अब सही मायनों में उनके  लिए उपयोग किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पीएम ने बताया कि लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक करीब 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर करीब 23 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हर किसी की जिंदगी में एक नई दिशा प्रदान करने वाला साबित होगा। एक्सप्रेसवे के इर्द-गिर्द कई तरह के उद्योगों का विकास किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के बन जाने से पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है बेहतर कनेक्टिविटी। इसके विकास के साथ ही क्षेत्र का विकास खुद ब खुद बढ़ जाती है। पीएम ने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण से इलाके में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए वाटरवे और एयरवे का भी विकास किया जा रहा है। वाराणसी से हल्दिया तक चलने वाले जहाज औद्योगिक विकास को और तेज करेगा। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में भी देश के अन्य राज्यों की ही तरह विकास की क्षमता है।


 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में सालों से बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने डाॅक्टर राममनोहर लोहिया के नाम पर राजनीति की है। उन्होंने कहा इन नेताओं ने सिर्फ अपनी जेबें भरी हैं। समाजवादी पार्टी और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे वे भी आज साथ चलने लगी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी परिवारवादी पार्टियां जनता का विकास नहीं चाहती हैं। तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है लेकिन महिलाओं के विकास के लिए किए जाने वाले कार्य में रोड़े अटकाती रही है। उन्होंने कहा कि वे खुद इन पार्टियों को समझाने का प्रयास करेंगे ताकि तीन तलाक के मुद्दे का कोई हल निकाला जा सके। पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे चाहते ही नहीं है कि देश का विकास हो। ये सिर्फ मोदी सरकार को हटाने का नारा दे सकते हैं। योगी सरकार के द्वारा शुरू की गई माटी योजना से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। 

Todays Beets: