Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - आतंक के आकाओं की हैवानियत का पूरा हिसाब लेंगे, बदले का स्थान, समय और स्वरूप सेना तय करे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - आतंक के आकाओं की हैवानियत का पूरा हिसाब लेंगे, बदले का स्थान, समय और स्वरूप सेना तय करे

झांसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले के दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने का आश्वासन देने के बाद शुक्रवार दोपहर उत्तर प्रदे्श के झांसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है। आप सभी की भावनाओं को मैं भली - भांती समझ पा रहा हूं। हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंक के आकाओं से इस हैवानियत का पूरा हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी पाकिस्तान के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। हम उनसे मनसुबों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को अलग थलग तो कर ही दिया है, जिसके चलते वह आज कटोरा लेकर घूम रहा है।

आज हमारे साथ दुनिया और उनके साथ

इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने जो रास्ता अपनाया उसके बाद आपने अपनी बर्बादी देखी है। हमने जो रास्ता अपनाया , हमारी दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की दुनिया देख रही है। पाकिस्तान कटोरा लेकर घूम रहा है। आज विश्व के बड़े बड़े देश भारत के साथ खड़े हैं। भारत की भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं। मेरे पास जो संदेश आ रहे हैं उससे पता चल रहा है कि इस आंतकी हमले के बाद वे भी गुस्से में हैं। 

सेना तय करेगी कार्रवाई का समय और जगह

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमने सेना को पहले से खुले हाथ दे रखे हैं। पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भी हमने सेना को खुली छूट दी हुई है। अब सेना कार्रवाई के लिए समय और जगह तय करेगी। इतना ही नहीं इसका स्वरूप भी कैसा होगा यह भी हमने सेना पर छोड़ दिया है। पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा। 

सीआरपीएफ की हुंकार , ट्वीट कर लिखा- ना भूलेंगे ना माफ करेंगे , जधन्य हमले का बदला लेकर रहेंगे

बलिदान बेकार नहीं जाएगा

उन्होंने कहा कि आज देश बहुत ही उद्वेलित और दुःखी है। पुलवामा में आतंकियों ने जो कायरतापूर्ण हमला किया है, उससे पूरे देश में आक्रोश है। मैं साफ कह देना चाहता हूं कि हमारे वीरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे पड़ोसी देश को ये लगता है कि वो ऐसी तबाही मचाकर भारत को बदहाल कर सकता है, तो वो ऐसा ख्वाब देखना छोड़ दे। उसके ये मंसूबे कभी पूरे नहीं होने वाले हैं। 130 करोड़ हिंदुस्तानी ऐसी हर साजिश, ऐसे हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

भारत ने पाकिस्तान से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा वापस लिया, अब नहीं मिलेगी व्यापार में छूट


कटोरा लेकर घूम रहा पाकिस्तान

पीएम बोले - हमारे पडोसी देश के लिए रोजमर्रा का खर्चा तक चलाना मुश्किल हो गया है, वो दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा है। पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, वह हमें भी बदहाल करना चाहता है। लेकिन उसके इस मंसूबे का हम सब देशवासी मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे। ये धरती गवाह है कि मां भारती की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। ये धरती मणिकर्णिका के शौर्य की भूमि है। जिन्होंने झांसी की रानी के रूप में देश की आजादी के आंदोलन को नई प्रेरणा दी। हम वादा निभाने वाले लोग हैं, इरादे लेकर निकलते हैं, इरादे पूरे करके ही रुकते हैं। पिछले साढ़े चार वर्षों से केंद्र सरकार विकास के कामों में लगातार जुटी है।

राहुल गांधी LIVE - आतंकियों पर कार्रवाई के लिए हम मोदी सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं, भारत को कोई बांट नहीं सकता

बुंदेलखंड सुरक्षा का कॉरिडोर बनेगा

उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने का अभियान शुरू हो चुका है। झांसी से आगरा तक बन रहा यह डिफेंस कॉरिडोर देश को सशक्त करने के साथ ही बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा

PM मोदी LIVE - आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती की, उतनी ही बड़ी सजा मिलेगी, सेना को दी पूरी छूट

 

 

Todays Beets: