Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रधानमंत्री ने आपातकाल की तुलना काला दिवस से की, कहा-विरोध करने वालों को सलाम करता हूं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री ने आपातकाल की तुलना काला दिवस से की, कहा-विरोध करने वालों को सलाम करता हूं

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में  लगाए गए आपातकाल के 43वीं बरसी पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इसे काला अध्याय बताया है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘‘मैं उन महिलाओं और पुरुषों के साहस को सलाम करता हूं जिन्होंने आपातकाल का दृढ़ता से विरोध किया था, जिसे 43 साल पहले लगाया गया था। उनके संघर्षों ने आधिकारिकतावाद और नागरिक स्वतंत्रताओं के चलते लोगों की शक्ति को बरकरार रखा।’’ पीएम नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल को काला समय बताते हुए कहा कि भारत आपातकाल को एक काले समय के तौर पर याद रखता है जहां हर संस्थान को दबाया गया और भय का माहौल बनाया गया। केवल लोग ही नहीं बल्कि विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता को राजनीतिक सत्ता के लिए बंधक बना लिया गया था। वहीं तीसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि, ‘‘आइए हम सब मिलकर हमेशा अपनी लोकतांत्रिक आस्था को मजबूत बनाने के लिए काम करें। लिखना, बहस करना, विचार करना, सवाल करना हमारे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पहलू हैं जिसपर हमें गर्व है। कोई भी शक्ति कभी भी हमारे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को कम नहीं कर सकती है।’’

गौरतलब है कि आपातकाल को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इंदिरा गांधी की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से करते हुए कहा कि जिस तरह से हिटलर ने नेताओं और लोगों को दबाया, वैसे ही इंदिरा गंधी ने यहां सभी संस्थानों को दबाने का प्रयास किया। बता दें कि भाजपा ने इमरजेंसी की 43वीं बरसी को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है। इसके मद्देनजर पीएम नरेन्द्र मोदी मुंबई में लोगों को संबोधित करेंगे वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात में जनता से रूबरू होंगे।  


ये भी पढ़ें - अमरनाथ यात्रा पर आतंक का साया, खुफिया जानकारी के बाद घाटी में हाईअलर्ट

प्रधानमंत्री ने पिछले साल 25 जून को अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा था कि इस तरह की काली रात कभी नहीं भुलाई जा सकती। उन्होंने कहा था कि उन घटनाओं को याद करना जरूरी है जिसके चलते लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा था। 

Todays Beets: