Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी live - आपका प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दानापानी बंद करने में जुटा है , मुझमें-मां भवानी में विश्वास रखें

अंग्वाल संवाददाता
PM मोदी live - आपका प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दानापानी बंद करने में जुटा है , मुझमें-मां भवानी में विश्वास रखें

टौंक (राजस्थान) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने अपनी विदेश यात्रा से लौटने के साथ ही शनिवार को राजस्थान के टौंक में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद राजस्थान के सपूतों और उनके परिजनों को नमन करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है। हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं । इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमे आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती नहीं करनी है। आम कश्मीरी भी आतंकवाद से मुक्ति चाहता है। लेकिन पहली सरकारों ने ऐसे बीज बोये की उनके सपने पुरे नहीं हुए, अगर उनके सपने कोई पूरा करेगा तो यही नया हिंदुस्तान करेगा। उन्होंने कहा कि आपका ये प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है।

आतंकियों को उनकी असली जगह पहुंचाया

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी। आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाना का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही। उन्होंने कहा कि मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक गुनहगार को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी असली जगह थी।

 

...अब गलती नहीं करनी

उन्होंने कहा कि अगर हमें आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती नहीं करनी है। आम कश्मीरी भी आतंकवाद से मुक्ति चाहता है, लेकिन पहली सरकारों ने ऐसे बीज बोये की उनके सपने पूरे नहीं हुए। अगर उनके सपने कोई पूरा करेगा तो यही नया हिंदुस्तान करेगा

LIVE - घाटी से 26 अलगाववादी नेता हिरासत में , अनुच्छेद 35ए पर सुनवाई से पहले हुई कार्यवाही

 

मेरी सरकार और मां भवानी पर विश्वास रखो

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के बदले के साथ ही देश में आतंकवाद को जड़ से मिटाने की बात कहते हुए कहा - इस समय हमारी सीमा पर सैनिक डटे हैं। मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा। मैं पुलवामा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके परिवारों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से संवेदना प्रकट करता हूं। सम्पूर्ण देश के साथ-साथ आज पूरा विश्व आपके साथ खड़ा है। दुनिया के ज्यादातर देश और सभी संस्थाएं आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की पाक को चेतावनी, कहा- भारत उठाने वाला है बड़ा कदम , 1.3 बिलियन डॉलर की मदद भी रोकी

पुलवामा हमले का एक बड़ा सबूत NIA के हाथ लगा , आत्मघाती आतंकी की कार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पाकिस्तान बोला था-हम बहुत लड़ चुके

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा -पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और उनसे कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े। तो उन्होंने कहा की मोदी जी में पठान का बच्चा हूं कभी झूठ नहीं बोलता, आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है।

Todays Beets: