Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम आज 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे पूर्वांचल, प्रदेश को मिलेगी करोड़ों की सौगात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम आज 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे पूर्वांचल, प्रदेश को मिलेगी करोड़ों की सौगात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 2 दिनों की पूर्वांचल यात्रा पर जाएंगे। उनकी यात्रा के मद्देनजर पूरे उत्तरप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम दोपहर करीब 1 बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से वे सीधे आजमगढ़ चले जाएंगे। वाराणसी जिला प्रशासन के पास पीएम के आगमन का मिनट टू मिनट प्रोटोकाल पहले ही उनके पास आ गया है लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे जारी नहीं किया जा रहा है। शाम 4 बजे वाराणसी के कचनार में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली करने के बाद पीएम डीरेका चले जाएंगे। पीएम अपनी यात्रा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कई सौगात भी देंगे। 

गौरतलब है कि पीएम के आगमन से पहले ही राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर पहुंचेंगे और उनकी वापसी तक उनके साथ ही रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 936.95 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का तोहफा देंगे। अपने 2 दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचने के बाद 449.29 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 487.66 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम पहले आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने के बाद कचनार के राजातालाब में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यहां करीब 1 लाख लोगों के जुटने की संभावना है। जनसभा को संबोधित करने के बाद डीरेका में खास लोगों से मुलाकात करने के साथ ही ‘मेरी काशी’ पुस्तक का विमोचन करेंगे।

ये भी पढ़ें - भारी आस्था के बीच आज शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हजारों की तादाद में श्रद्धालु खीचेंगे रथ


गौर करने वाली बात है कि रविवार को पीएम मिर्जापुर में बाणगंगा सागर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में इतना विकास कार्य किया है। पीएम गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बीएचयू, डीरेका और भेल के आवासीय परिसर में शुरू हुए पीएनजी के अलावा सीएनजी सप्लाई सिस्टम और हरिश्चंद्र घाट पर प्राकृतिक गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र ‘ऊर्जा गंगा’ की सौगात देंगे। इस योजना की तैयारी को अंतिम रूप देने में गेल के अधिकारी जुटे हुए हैं। गेल इंडिया ने ऊर्जा गंगा योजना के तहत पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के 3200 कनेक्शन डीरेका में दिए हैं जबकि बीएचयू परिसर के 1500 और भेल के 32 आवासों में कनेक्शन दिए गए हैं। 2 सीएनजी (हरहुआ और डीरेका) स्टेशन तैयार हैं और प्रायोगिक तौर पर अभी 500 ऑटो को इसकी सप्लाई दी जा रही है।

पीएम अपने दौरे के दौरान गाजीपुर सिटी-बलिया विद्युतीकृत ट्रैक का लोकार्पण करने के बाद शनिवार को वाराणसी से बलिया के बीच चलने वाली मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट ट्रेन (मेमू) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कचनार में भारतीय कंटेनर निगम की ओर से निर्मित पेरिशेबल कार्गो राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यहां फलों और सब्जियों का उचित मूल्य पर भंडारण होगा और हवाई सेवा के जरिए उनका निर्यात विदेशों तक होगा।

 

Todays Beets: