Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बुलंदशहर में बूचड़खानों को लेकर कोहराम, भीड़ ने ली इंस्पेक्टर की जान, 2 लोग जख्मी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बुलंदशहर में बूचड़खानों को लेकर कोहराम, भीड़ ने ली इंस्पेक्टर की जान, 2 लोग जख्मी

बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश  में  योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालते ही राज्य में अवैध बूचड़़खानों को बेद करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद राज्य पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बावजूद कई जगहों पर अवैध बूचड़खाने चलाए जा रहे हैं। सोमवार को बुलंदशहर में चल रहे अवैध बूचड़खानों को हटाने के लिए पहुंचे पुलिस वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस के पहुंचते ही अवैध बूचड़खाना के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों ने उन पर हमला कर दिया। खबरों के अनुसार पहले पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 

ओवैसी का राहुल गांधी पर कटाक्ष- ये जनेऊधारी खुद को नंबर-1 समझते हैं, जो स्वर्ण नहीं उसे अपवित्र

यहां बता दें कि प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी कुछ ही देर पहले उनकी मौत हो गई है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प में 2 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - भारतीय सेना अब ‘मिस्टर इंडिया’ बनकर करेगी दुश्मनों का सफाया, आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने ...


आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी गोतस्करी की खबर सामने आई थी। ट्रक में गोमांस और गोवंश को ले जाने की सूचना मिलने पर गोरक्षकों के दल ने ट्रक को रोककर गायों को उतारने के बाद ट्रक में आग लगा दी गई है। 

गौर करने वाली बात है कि ताजा जानकारी के अनुसार बुलंदशहर मंे मुस्लिम समुदाय की ओर से इज्तमा का आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग वहां पहुंचे थे। इस दौरान ही वहां प्रतिबंधित पशुओं को काटने के विरोध के बाद दोनों समुदायों के भी झड़प हो गई। झड़प इतनी ज्यादा बढ़ गई कि हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।  पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद हजारों लोगों ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में पुलिस के इंस्प्ेक्टर सुबोध सिंह बुरी तरह से घायल हो गए लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई है। फिलहाल बुलंदशहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और इसपर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस को बुलाया गया है। 

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर आतंकी हुए फरार, पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन जारी

 

Todays Beets: